हरियाणा व पंजाब से शराब तस्करी करने के 40 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन टॉवरमार्ट के तहत हरियाणा के महेन्द्रगढ़ से गिरफ्तार किया। वह पिछले बारह साल से राजस्थान से गुजरात व बिहार तक शराब तस्करी में लिप्त था और राजस्थान के अलावा गुजरात पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि बाड़मेर जिले में गुड़ामालानी थानान्तर्गत गोलिया जेतमाल गांव निवासी रावताराम (45) पुत्र चेतनराम जाट शराब तस्करी गैंग का सरगना है। जो लम्बे समय से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 40 ह जार रुपए का इनाम था। पिछले तीन महीने से पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। इस बीच, उसके हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में शराब तस्करी के किंगपिन के गोपनीय ठिकाने पर छुपे होने की सूचना मिली। साइक्लोनर टीम के एसआई परमित सिंह चौहान, हेड कांसटेबल महिपालसिंह, कांस्टेबल नगाराम ने गोपनीय ठिकाने पर छापा मारा और मकान को चारों तरफ से घेरकर रावतराम पुत्र चेतनराम जाट को पकड़ लिया।