जोधपुर

Jodhpur News: लॉरेंस गैंग का अपराधी दबोचा, पत्नी और बच्चों के साथ काट रहा था फरारी

Jodhpur News: मांगीलाल 2004 से अपराध की दुनिया में है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में अवैध शराब की तस्करी, आर्म्स एक्ट, मारपीट, मादक पदार्थ तस्करी, हत्या का प्रयास, पुलिस पर जानलेवा हमला, रंगदारी लूट अपहरण के 28 मामले दर्ज हैं।

जोधपुरAug 13, 2024 / 07:44 am

Rakesh Mishra

Jodhpur News: जोधपुर रेंज पुलिस की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन मनोरमा के तहत कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी सहित अन्य अपराधों में वांछित मांगीलाल नोखड़ा को दबोच लिया। वह मई 2024 से फरार था। मांगीलाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग अलग राज्यों में फरारी काट रहा था।

जोधपुर पुलिस ने उस पर 15 हजार का ईनाम घोषित किया था। वह लॉरेंस 007 और 00029 गैंग से जुड़कर अपराध करता था। उस पर विभिन्न पुलिस थानों में 28 मामले दर्ज है। रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि फलोदी के भोजासर निवासी मांगीलाल नोखड़ा पुत्र भागीरथ राम के बारे में साइक्लोनर टीम के प्रभारी कन्हैयालाल को बालोतरा के आसपास आने का इनपुट मिला था। आरोपी पैरोल से आने के बाद वापस जेल में नहीं लौटा था और अपने पत्नी और बच्चों को लेकर गुजरात और अन्य राज्यों में फरारी काटने लगा।

28 मुकदमे दर्ज

मांगीलाल 2004 से अपराध की दुनिया में है। तब से उसके खिलाफ विभिन्न थानों में अवैध शराब की तस्करी, आर्म्स एक्ट, मारपीट, मादक पदार्थ तस्करी, हत्या का प्रयास, पुलिस पर जानलेवा हमला, रंगदारी लूट अपहरण के 28 मामले दर्ज हैं। इसमें से एक मामला उत्तर प्रदेश के सैफई पुलिस थाने में भी दर्ज है। आरोपी को पकडऩे वाली टीम में उपनिरीक्षक कन्हैया लाल, अशोक कुमार, राकेश, मनीष, स्ट्रांग टीम के शेखर, जोगाराम, राकेश और भंवरलाल शामिल रहे।
यह भी पढ़ें

Jodhpur News: शराब के नशे में पत्नी से मारपीट कर रहा था पति, बचाने आए बेटे के वार से सीढ़ियों से गिरा, मौत

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: लॉरेंस गैंग का अपराधी दबोचा, पत्नी और बच्चों के साथ काट रहा था फरारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.