scriptभारी बारिश से कोटा ओपन विवि की साइट ठप, अब वापस दुरुस्त की | Kota Open University's site stalled due to heavy rain, now repaired | Patrika News
जोधपुर

भारी बारिश से कोटा ओपन विवि की साइट ठप, अब वापस दुरुस्त की

– 10 अगस्त तक कर सकते हैं विभिन्न आवेदन

जोधपुरAug 08, 2021 / 06:21 pm

Gajendrasingh Dahiya

भारी बारिश से कोटा ओपन विवि की साइट ठप, अब वापस दुरुस्त की

भारी बारिश से कोटा ओपन विवि की साइट ठप, अब वापस दुरुस्त की

जोधपुर. करीब एक सप्ताह से कोटा में भारी बारिश के कारण वर्धमान महावीर कोटा ओपन विश्वविद्यालय (Kota Open University) की वेबसाइट ठप हो गई। सर्वर रूम में पानी भरने से बैटरी सहित अन्य उपकरण जल गए। बारिश का असर कम होने के बाद रविवार को उपकरण ठीक करके वेबसाइट शुरू कर दी गई है। विद्यार्थी अब वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न प्रकार के आवेदन के लिए वर्तमान में 10 अगस्त अंतिम तिथि रखी गई है जिसे विद्यार्थियों की मांग पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
दरअसल मानसून सक्रिय रहने से पिछले सप्ताह कोटा में भारी बारिश हुई थी। विश्वविद्यालय के सर्वर रूम में भी पानी चला गया, जिसके कारण कुछ दिनों से वेबसाइट बंद थी। प्रदेशभर के विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गए। विद्यार्थियों द्वारा लगातार शिकायतें करने के बाद विवि प्रशासन ने प्रमुखता से सबसे पहले सर्वर को ठीक करके वेबसाइट को दुरुस्त किया गया।

Hindi News / Jodhpur / भारी बारिश से कोटा ओपन विवि की साइट ठप, अब वापस दुरुस्त की

ट्रेंडिंग वीडियो