1 जसवंत सागर बांध- पानी की क्षमता 52.82 एमक्यूएम है जबकि अब तक केवल 2.37 एमक्यूएम पानी आया है।
2 सुरपुरा बांध- पानी की भराव क्षमता 21.65 की जगह केवल 2.30 एमक्यूएम पानी आया है।
3 बीसलपुर बांध- भराव क्षमता 6.60 है, लेकिन यह बांध पूरा खाली पड़ा है।
4 जालीवाड़ा बांध- इसकी भराव क्षमता 4.96 के विपरीत अब तक केवल 0.83 एमक्यूएम पानी आया है।
( पानी की क्षमता मीटर प्रति क्यूबिक मीटर (एमक्यूएम) में है।)
मारवाड़ में मानसून धीमा पडऩे से रविवार दोपहर बाद धूप निकल आई। सुबह घने बादलों के कारण बरसात की उम्मीद थी लेकिन वे बिन बरसे ही आगे बढ़ गए। न्यूनतम तापमान 26.2 व अधिकतम 32.9 डिग्री मापा पाया। हवा में आद्र्रता 76 से लेकर 90 फीसदी होने की वजह से उमस से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार अब अगल सप्ताह सूरज व बादलों की आंख मिचौनी का खेल चलता रहेगा। बरसात की संभावना कम है।