scriptजोधपुर: मानसून की 153 प्रतिशत बारिश, चारों बांध सूखे | Jodhur: Dam gets empty | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर: मानसून की 153 प्रतिशत बारिश, चारों बांध सूखे

jodhpur news
– बांधों के कैचमेंट एरिया में नहीं हुई पानी की आवक

जोधपुरAug 18, 2019 / 06:00 pm

Gajendrasingh Dahiya

jodhpur rain

जोधपुर: मानसून की 153 प्रतिशत बारिश, चारों बांध सूखे

जोधपुर. जोधपुर शहर सहित जिले के गांवों में अच्छी बरसात के बावजूद यहां के प्रमुख चार बांध में बहुत कम पानी आया है। बीसलपुर बांध तो सूखा ही पड़ा है। सिंचाई विभाग के अनुसार बांधों के कैचमेंट एरिया में बरसात नहीं होने की वजह से उनमें पानी नहीं पहुंचा है।
सूर्यनगरी में अब तक मानसून से 53 प्रतिशत अधिक बरसात हो चुकी है। जोधपुर में 1 जून से लेकर 18 अगस्त तक मानसून की औसत बारिश का आंकड़ा 201.6 मिली मीटर है जबकि अब तक 307.9 मिलीमीटर पानी बरस चुका है। बावजूद इसके बांधों की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है।
खाली पड़े चारों बांध
1 जसवंत सागर बांध- पानी की क्षमता 52.82 एमक्यूएम है जबकि अब तक केवल 2.37 एमक्यूएम पानी आया है।
2 सुरपुरा बांध- पानी की भराव क्षमता 21.65 की जगह केवल 2.30 एमक्यूएम पानी आया है।
3 बीसलपुर बांध- भराव क्षमता 6.60 है, लेकिन यह बांध पूरा खाली पड़ा है।
4 जालीवाड़ा बांध- इसकी भराव क्षमता 4.96 के विपरीत अब तक केवल 0.83 एमक्यूएम पानी आया है।
( पानी की क्षमता मीटर प्रति क्यूबिक मीटर (एमक्यूएम) में है।)
धूप निकली, तापमान 30 डिग्री के पार
मारवाड़ में मानसून धीमा पडऩे से रविवार दोपहर बाद धूप निकल आई। सुबह घने बादलों के कारण बरसात की उम्मीद थी लेकिन वे बिन बरसे ही आगे बढ़ गए। न्यूनतम तापमान 26.2 व अधिकतम 32.9 डिग्री मापा पाया। हवा में आद्र्रता 76 से लेकर 90 फीसदी होने की वजह से उमस से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार अब अगल सप्ताह सूरज व बादलों की आंख मिचौनी का खेल चलता रहेगा। बरसात की संभावना कम है।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर: मानसून की 153 प्रतिशत बारिश, चारों बांध सूखे

ट्रेंडिंग वीडियो