scriptGood News: एयरपोर्ट स्टाइल में बनेगा रेलवे स्टेशन, 16 एस्केलेटर्स व 32 लिफ्ट होंगी | Jodhpur Railway station will be built in airport style | Patrika News
जोधपुर

Good News: एयरपोर्ट स्टाइल में बनेगा रेलवे स्टेशन, 16 एस्केलेटर्स व 32 लिफ्ट होंगी

रेलवे स्टेशन की नई इमारत में ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला होगी

जोधपुरAug 06, 2023 / 08:39 am

Rakesh Mishra

jodhpur_railway_station.jpg
जोधपुर। जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन की मौजूदा करीब 138 साल पुरानी इमारत की जगह भव्य और विशाल रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। करीब 494 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नई इमारत पांच मंजिला होगी, जिसमें ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिलें होंगी। जहां यात्रियों को न सिर्फ एयरपोर्ट जैसी फीलिंग होगी बल्कि वहां उन्हें अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी। साथ ही, 16 एस्केलेटर्स व 32 लिफ्ट्स होंगी। रेल भूमि विकास प्राधिकरण की ओर से जोधपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास (रीडवलपमेंट) का टेंडर बेंगलुरू की मैसर्स ओजेएससी यूरो एशियन कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन एवर स्कोन (जेवी) विशाल इनफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दिया गया है।
यह भी पढ़ें

सालासर एक्सप्रेस से पकड़ा आर्मी का फर्जी कैप्टन, मिली ऐसी चीजें कि इंटेलिजेंस के भी उड़े होश


मुख्य साइड की इमारत होगी पांच मंजिला

रेलवे स्टेशन की नई इमारत में ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला होगी। इसमें प्रमुख कार्यालय, बुकिंग विंडो, आरक्षण कार्यालय, वीआईपी लॉउन्ज, स्टेशन मास्टर कार्यालय, आरपीएफ, जीआरपी कार्यालय व अन्य कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। अन्य मंजिलों पर एसी/नॉन एसी रिटायरिंग रूम्स, पेड वेटिंग रूम, खानपान की स्टाल्स व स्थानीय उत्पादों की स्टाल्स लगाना प्रस्तावित है। जोधपुर मण्डल के जोधपुर, जैसलमेर, सुजानगढ़, बालोतरा, गोटन, डीडवाना, रामदेवरा, डेगाना, नागौर, फलोदी, रेन, मेड़ता रोड, बाड़मेर, नोखा और देशनोक स्टेशनों का अमृत भारत योजना के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

मल्टीप्लेक्स में 50 रुपए में बेची पानी की बोतल, अब ग्राहक को देने होंगे 25 हजार, 1 लाख का भी लगा जुर्माना


कैफेटेरिया, प्ले एरिया, एग्जीक्यूटिव लाउंज होंगे

स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान प्लाजा, एग्जीक्यूटिव लाउंज, प्लेटफॉम्र्स को जोडऩे वाला एयर कॉनकोर्स, फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल, कैफेटेरिया, प्ले एरिया, ग्रीन बिल्डिंग, नवीनीकरणीय ऊर्जा, कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन, बैगेज स्कैनर, कोच इन्डिकेशन बोर्ड तथा दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाओं सहित आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। स्टेशन पर लैंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू-व्हीलर फोर व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग, नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज आदि यात्री सुविधाएं विकसित की जाएगी।

Hindi News / Jodhpur / Good News: एयरपोर्ट स्टाइल में बनेगा रेलवे स्टेशन, 16 एस्केलेटर्स व 32 लिफ्ट होंगी

ट्रेंडिंग वीडियो