scriptRajasthan News: 15 अगस्त के दिन जोधपुर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन | Jodhpur News: Weekly special train will run for Gorakhpur from August 15 | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan News: 15 अगस्त के दिन जोधपुर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

Indian Railway News: साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

जोधपुरOct 23, 2024 / 02:58 pm

Rakesh Mishra

Special Train
Indian Railway News: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 15 अगस्त से जोधपुर-गोरखपुर (7 ट्रिप) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 04829 जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त से 26 सितम्बर (7 ट्रिप) तक जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को शाम 4.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को रात 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04830, गोरखपुर- जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अगस्त से से 27 सितम्बर (7 ट्रिप) तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को रात 11.25 बजे रवाना होकर रविवार को अलसुबह 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव

यह ट्रेन जोधपुर से चलकर मार्ग में मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

भगत की कोठी-विशाखापट्टनम 29 को रद्द रहेगी

पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से कटनी मुरवाडा-बीना रेलखंड के बीच स्थित दामोह स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 18573 विशखापट्टनम-भगत की कोठी ट्रेन 29 अगस्त को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशखापट्टनम ट्रेन 31 अगस्त को रद्द रहेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 20471 लालगढ़-पुरी ट्रेन 8 सितम्बर व गाड़ी संख्या 20472 पुरी-लालगढ़ ट्रेन 11 सितम्बर को रद्द रहेगी।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News: 15 अगस्त के दिन जोधपुर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो