जोधपुर पुलिस के अनुसार गुलामुद्दीन पिछले काफी समय से अनिता को अन्य मोबाइल नम्बर से अंकल बनकर बात कर रहा था। वह उसके जेवर लूटना चाहता था। उसने अनिता को मिलने के लिए गंगाणा बुलाया था। इसके लिए वह बैग में मारवाड़ पोशाक भी साथ ले गई थी। साजिश के तहत आरोपी ने पत्नी व तीनों बेटियों को पत्नी की बहन के घर भेज दिया था। फिर दोपहर में अनिता गंगाणा पहुंची तो वह चेहरे को ढंककर अनिता को ऑटो से घर तक लाया था।
अनिता ने अंकल से मिलने के लिए सलवार सूट बदलकर पोशाक पहनी थी। फिर अनिता को अंकल की बजाय गुलामुद्दीन का घर होने का पता लगा था। तब तक आरोपी ने नींद की गोलियां मिलाकर उसे शर्बत पिला दिया था। जिससे वह बेहोश हो गई थी। इसका फायदा उठाकर उसने महिला के गले से सोने की चेन व तीन अंगूठियां लूट ली थी। काफी घंटे बाद महिला को होश नहीं आया था। मध्यरात्रि के बाद या अल-सुबह उसने ललाट पर हथौड़ा मारकर अनिता की हत्या कर दी थी।
सुबह हुई तो शव छिपाने की चिंता सताई
इसके बाद बेखौफ आरोपी ने ड्राई क्लिनिंग की दुकान में आए ग्राहकों के कपड़े इस्त्री किए थे। सुबह होने पर पत्नी व बेटियों के आने में चार-पांच घंटे बाकी थे। तब उसे शव छिपाने की चिंता सताने लगी थी। वह बाजार से चाकू खरीदकर लाया और शव शौचालय में ले जाकर उसके छह टुकड़े किए थे। फिर पत्नी से बात होने व घर लौटने पर हत्या की पूरी जानकारी दी थी।
शव लेने के लिए फिर करेंगे समझाइश
थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि परिजन से पोस्टमार्टम करवाने का आग्रह किया गया था। पुलिस ने नोटिस देने की कोशिश भी की थी, लेकिन परिजन नहीं माने। नए कानून के तहत बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। शव लेने के लिए फिर समझाइश की जाएगी। आरोपी गुलामुद्दीन को 16 नवम्बर और पत्नी आबेदा को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
चार जहरखुरानी कर चुका आरोपी
गुलामुद्दीन हर समय अपने पास नींद की गोलियां रखता था। ताकि कभी भी किसी को बेहोश करके लूटपाट कर सके। वह जहरखुरानी की चार वारदातें कर चुका है। वीडियो से एक महिला को ब्लैकमेल भी कर चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। व्यवसायी का नाम सुना तो लिया नाम
फरारी के दौरान वह वारदात के संबंध में समाचार पत्र व सोशल मीडिया के मार्फत नजर रखे हुए था। तब उसे व्यवसायी का नाम आने का पता लगा था। पकड़े जाने के बाद से वह बार-बार हत्या के पीछे व्यवसायी की भूमिका होने की जानकारी देता रहा। हालांकि पुलिस अभी भी व्यवसायी की भूमिका की जांच कर रही है।
नल चलाकर काटता रहा, खून नाली में बहा
आरोपी काफी शातिर है। शव शौचालय में ले जाने के बाद उसने नल चला दिया था। चालू नल के बीच उसने शव के छह टुकड़े किए थे। जिससे खून फैला नहीं और नाली में बह गया था।