मोबाइल हो गया हैक
थानाधिकारी दयालाल चौहान ने बताया कि
जोधपुर के मोहम्मद सद्दाम के मोबाइल में गत दिनों एक अनजान लिंक आया। अनजान पीड़ित ने लिंक पर क्लिक कर दिया। तुरंत ही मोबाइल में सपोर्ट ऐप इंस्टॉल हो गया। मोबाइल हैक कर लिया गया और खाते से 1.50 लाख रुपए निकाल लिए गए।
इसका पता लगते ही पीड़ित ने साइबर अपराध संबंधी हेल्पलाइन नबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई। जो सदर बाजार थाने पहुंची। कांस्टेबल ताराचंद ने जांच शुरू की तो पता लगा कि ठगी की राशि से ऑनलाइन सामान खरीदने वाली कंपनी के मार्फत गिफ्ट कार्ड खरीदे गए हैं। कांस्टेबल ने कंपनी के नोडल अधिकारियों को ई-मेल कर साइबर ठगी की जानकारी दी, जिसके चलते गिफ्ट कार्ड का ऑर्डर कैंसल कर राशि रिफंड करवाई गई।