डेब्यू मैच में ही जोधपुर की धृति ने जड़ा था शतक, 4 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं, अब अंडर-15 टीम में सलेक्ट
धृति जोधपुर के एक निजी स्कूल की 8वीं की छात्रा हैं। उनके पिता सुमित माथुर राजस्थान टीम से रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। धृति पिछले 6 साल से क्रिकेट खेल रही हैं।
राजस्थान के जोधपुर की ऑल राउंडर क्रिकेटर धृति माथुर का भारत की अंडर-15 वूमेंस क्रिकेट की टीम ऑफ द टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्य टीम में चयन किया गया है। एक निजी अकादमी की निदेशक माला भाटिया ने बताया कि धृति राजस्थान अंडर-15 वूमेंस क्रिकेट टीम से खेलते हुए सात मैचों में से चार मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रही।
इसके अलावा सात मैचों में दो शतकीय व दो अर्धशतकीय पारी खेली। भारत में बेटिंग में चौथे स्थान पर रहने के कारण धृति को अंडर-15 वूमेंस वनडे की टीम ऑफ द टूर्नामेंट के 15 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।
डेब्यू मैच में खेली थी शतकीय पारी
आपको बता दें कि करीब दो महीने पहले जोधपुर की धृति ने महिला अंडर-15 मैच में डेब्यू किया था। उन्होंने गोवा महिला टीम के खिलाफ 112 गेंदों पर 125 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली थी। धृति ने अपनी पारी में 13 चौके भी जड़े थे। इतना ही नहीं धृति ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए एक विकेट भी लिया था।
सिक्किम के खिलाफ भी जड़ा सैकड़ा
महिला अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में भी धृति ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सिक्किम टीम के खिलाफ 68 गेंदों पर 101 रन बनाए थे। इसमें 17 चौके शामिल थे। धृति और सरिता के दम पर राजस्थान टीम ने 35 ओवर में 4 विकेट खोकर 250 रनों का स्कोर बनाए थे। इसमें सरिता ने 73 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद राजस्थान टीम के स्पिनरों ने सिक्किम टीम की कमर तोड़ दी, जिसमें धृति माथुर ने 2 और पलक बिश्नोई ने 3 विकेट लिए।
यह वीडियो भी देखें
6 साल से खेल रही हैं क्रिकेट
सिक्किम टीम मात्र 43 रनों पर ढेर हो गई। बता दें कि धृति ने 7 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। धृति ने दो शतकीय, दो अर्धशतकीय पारी खेली और अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहीं। वह चार मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहीं थीं। धृति जोधपुर के एक निजी स्कूल की 8वीं की छात्रा हैं। उनके पिता सुमित माथुर राजस्थान टीम से रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। धृति पिछले 6 साल से क्रिकेट खेल रही हैं।