माता का थान थाना पुलिस ने बताया कि बीकानेर जिले में नोखा थानान्तर्गतरोड़ा गांव निवासी महीराम पुत्र फूलाराम बिश्नोई ट्रक में माल भरकर बीकानेर से बेंगलूरु के लिए जा रहा था। वह माता का थान पहुंचा तो पीछे से नोखा नम्बर की काली एसयूवी आई और ट्रक को टक्कर मारी। इस पर चालक ने ट्रक रोका। तीन-चार युवक एसयूवी से नीचे उतरे और चालक से मारपीट करने लगे। दो युवक ट्रक के केबिन में चढ़े और छीना झपट्टी करने लगे। उन्होंने ट्रक के टूल में रखे 65 हजार रुपए लूट लिए। इतना ही नहीं, चालक को सीट से हटाकर खुद सवार हुए और ट्रक ले जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन हैण्ड ब्रेक लगा होने से ट्रक बंद हो गया। इस पर सभी नीचे उतरे और एसयूवी में बैठकर रफ्फूचक्कर हो गए।
राह चलती महिला से पर्स लूटा, चुन्नी भी खींचने से नीचे गिरी महिला
पुलिस स्टेशन प्रतापनगर से चंद मीटर दूर निजी अस्पताल के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने राह चलती महिला से बैग लूट लिया। चुन्नी भी खींचने से महिला नीचे गिर गई और लुटेरे भाग गए। पुलिस के अनुसार कमला नेहरू नगर में चामुण्डा कॉलोनी निवासी दर्शना पत्नी महेन्द्र भाटी ने बताया कि वह सुबह घर से पैदल ही निकली थी। उसके पास बैग में में एक मोबाइल व तीन सौ रुपए थे। महिला निजी अस्पताल के सामने से प्रतापगर बस स्टैण्ड की तरफ मुड़ी। तभी पीछे से बाइक पर दो युवक आए। महिला के पास पहुंचते ही एक युवक ने झपट्टा मारकर पर्स लूट लिया। पर्स के साथ चुन्नी भी लूटकर ले गए। महिला नीचे गिर गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी। तेज रफ्तार व अचानक वारदात से महिला घबरा गई और बाइक के नम्बर नहीं देख पाई। एक लुटेरे ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। लूट का पता लगने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और लुटेरे की तलाश शुरू की।