जांच कर रहे कुड़ीभगतासनी थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रकरण में मोगड़ा कला निवासी हुक्माराम जाट, कांकाणीभाखरी निवासी उसका मित्र महेन्द्र उर्फ हुक्माराम, पुणे निवासी प्रशांत पाटील, खींचड़ों की ढाणी निवासी राकेश खींचड़ व सांचौर निवासी रमेश उर्फ अनिल बिश्नोई आरोपी हैं। मोगड़ा निवासी हुक्माराम व प्रशांत पाटील को मुम्बई से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाया जाएगा। अन्य तीनों की तलाश की जा रही है।
बीस साल पूर्व खरीदा था खेत
जिस खेत में ड्रग्स बनाने के उपकरण पकड़े गए थे वो पाल गांव निवासी गोपाराम की पत्नी के नाम है। गोपाराम से पूछताछ की गई। उसने बीस साल पूर्व खेत खरीदा था। दो ट्यूबवेल थे, लेकिन पानी भारी होने से खेती बंद कर दी थी। मकान के कमरे खाली होने से ताले नहीं लगाए थे।
दवाइयों की दुकान पर काम करता था एक युवक
दोनों हुक्माराम आपस में मित्र हैं। छह माह पहले हुक्माराम कहीं और काम करता था। फिर दोस्त हुक्माराम के झांसे में आकर एमडी ड्रग्स बनाने में शामिल हो गया था। रमेश खींचड़ दवाइयों की दुकान पर काम करता था।