उसने अनिता को मिलने के लिए 27 अक्टूबर को गंगाणा में अपने घर बुलाया था। वह रात वहीं रूकने वाली थी। इसलिए वह कपड़े साथ लेकर गई थी। साजिश के तहत गुलामुद्दीन ने पत्नी आबेदा व तीनों बेटियों को पत्नी की बहन के घर भेज दिया था। ऑटो रिक्शा से अनिता गंगाणा पहुंची थी, जहां एक रिसोर्ट के पास गुलामुद्दीन मोपेड लेकर उसे लेने गया था।
जोधपुर पुलिस ने बताया कि घर लाने के बाद संभवत: देर शाम या रात को गुलामुद्दीन ने अनिता को नशीला शर्बत पिलाया था अथवा नशे की डोज दी थी, जिससे अनिता बेहोश हो गई थी।
उसने अनिता से सोने का मंगलसूत्र व तीन अंगूठियां लूट ली थी। काफी देर तक होश नहीं आने से गुलामुद्दीन के हाथ पांव फूल गए थे। उसने धारदार या घातक हथियार से महिला के ललाट पर वार भी किया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद अनिता के शव के 6 टुकड़े भी किए गए थे।
पुलिस का कहना है कि गुलामुद्दीन वीडियो फोटो लेकर अनिता को ब्लैकमेल करने की फिराक में था। हत्या में शामिल अन्य की भूमिका का पता लगाया जा रहा है।