जोधपुर शहर की प्यास बुझाने वाले कायलाना और तखतसागर में पिछले कुछ समय से निरंतर पानी टूट रहा है। राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से आने वाला पानी कम होने और शहर की आपूर्ति ज्यादा है। सोमवार को दोनों ही जलाशयों को मिलाकर सिर्फ तीन दिन का पानी ही बचा है। अधिकारियों के अनुसार राजीव गांधी नहर से पूरा पानी सप्लाई नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। जबकि पानी कम मिलने के चलते जलदाय विभाग ने शहर में जलापूर्ति के लिए दोनों जलाशयों से पानी लेना शुरू कर दिया।
लिफ्ट कैनाल से रोज 11 एमसीएफटी पानी
राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से वर्तमान में प्रतिदिन 11-12 एमसीएफटी पानी आ रहा है, जबकि जोधपुर में 14 एमसीएफटी पानी की डिमांड है। ऐसे में पिछले कुछ दिन से कायलाना और तखतसागर में जो पानी स्टोर है, वही पानी शहरवासियों को सप्लाई किया जा रहा है। इसमें नहर से होने वाली आवक से करीब सवा एमसीएफटी अधिक पानी शहरवासियों को स्टोर किए हुए पानी से सप्लाई किया जा रहा है। कायलाना और तखतसागर में आने वाले पानी की सप्लाई ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो रही है। 11 एमसीएफटी पानी शहर तथा 3 एमसीएफटी पानी ग्रामीण क्षेत्रों में दिया जा रहा है। गर्मियों में पानी की आपूर्ति सही रखने का लक्ष्य
जोधपुर शहर वृत्त के एसई मनोज भुवण ने बताया कि सर्दियों में पानी की डिमांड कम होती है। इसलिए तीन माह में 10 बार शटडाउन लेकर करीब 100 एमसीएफटी पानी बचाने का टारगेट है। ताकि गर्मियों में पानी की सप्लाई सही तरीके से हो सके।
शहर में 16 को जलापूर्ति बाधित रहेगी
जोधपुर शहर के फिल्टर प्लांट, पंप हाउस, पाइप लाइनों के अति आवश्यक रख रखाव व सफाई के लिए 16 नवम्बर को जोधपुर शहर के समस्त फिल्टर हाउस से सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रहेगी। कायलाना, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संंबंधित सभी क्षेत्रों में 16 नवम्बर को होने वाली जलापूर्ति 17 नवम्बर को तथा 17 नवम्बर को होने वाली जलापूर्ति 18 नवम्बर को की जाएगी। झालामंड एवं तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र सरस्वती नगर एवं कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाईपास, शिल्पग्राम के आस पास क्षेत्रों में 16 नवम्बर को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रूप से होगी तथा इन क्षेत्रों में 17 नवम्बर को की जाने वाली जलापूर्ति 18 नवम्बर को एवं 18 नवम्बर को की जाने वाली जलापूर्ति 19 नवम्बर को होगी।