प्राधिकरण के निदेशक आयोजना पी.आर बेनिवाल ने बताया कि बैठक में प्रकरणों पर निर्णय लिया जाकर जोधपुर के हजारों भूखण्ड क्रेताओं को लीजडीड जारी करने का मार्ग प्रशस्त किया गया है। बेनिवाल ने बताया कि इससे प्राधिकरण की आय में भी लगभग 25 करोड़ की बढ़ोतरी होगी।
ग्राम लोरड़ी पण्डितजी के प्रस्तावित आवासों की लॉटरी शुक्रवार सुबह 10 बजे प्राधिकरण कार्यालय में होगी। जेडीसी बिस्सा ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत ग्राम लोरड़ी पण्डितजी के खसरा संख्या 100, 103 तथा 104 में आवास गृहों का निर्माण किया जा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 247 एवं अल्प आय वर्ग को 200 आवासगृह का आवंटन लॉटरी द्वारा किया जाएगा।
दरअसल 1 अगस्त को हुई सुनवाई में एएजी राजेश पंवार ने भूमि अधिग्रहण के लिए इसके कानून के सेक्शन 11 के तहत अधिसूचना जारी करने की कार्यवाही के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था। जब कि 8 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान एएजी ने बताया कि राइट टू फेयर कम्पेन्शेसन एंड ट्रान्सपिरेंसी अंडर लैंड एक्वीजिशन एंड रिहेबिलेशन एक्ट 2013 के तहत जारी कर दिया है तथा सरकार के अधिकृत गजट में एक सप्ताह में प्रकाशित हो जाएगा। लेकिन इसके दो सप्ताह बाद भी गजट में प्रकाशित नहीं हुआ, इस पर याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एमएस सिंघवी ने कहा कि इस सेक्शन के तहत ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जिला कलेक्टर की ओर से जारी किया गया है, जब कि इस मामले में इसे आवश्क रूप से राज्य सरकार की ओर से जारी किया जाना चाहिए, यही कारण गजट में प्रकाशित नही होने का है।