scriptजसवंत सागर बांध : सुधरेगी तेरह गांवों की  सिंचाई करने वाली नहरों की काया | Jaswant Sagar dam : renovation proposals of canals | Patrika News
जोधपुर

जसवंत सागर बांध : सुधरेगी तेरह गांवों की  सिंचाई करने वाली नहरों की काया

बिलाड़ा के जसवंत सागर बांध की टूटी जल वितरिकाओं के पुनरुद्धार के लिए जिला प्रशासन ने प्रस्ताव मांगे है।
 
 

जोधपुरJun 17, 2019 / 12:38 am

pawan pareek

Jaswant Sagar dam : renovation proposals of canals

जसवंत सागर बांध : सुधरेगी तेरह गांवों की  सिंचाई करने वाली नहरों की काया

बिलाड़ा (जोधपुर) . जसवंत सागर बांध की पाल टूटने और जल विप्लव से टूटी जल वितरिकाओं के पुनरुद्धार के लिए जिला प्रशासन ने नरेगा द्वारा कार्य कराने का मन बना कर विभाग से प्रस्ताव मांगे है। साथ ही नदी -नालों के बहाव क्षेत्र में अवरोधों को हटाने के लिए भी पंचायतों से प्रस्ताव तैयार करवाए गए हैं।

वर्ष 2007 में जिले के सबसे बड़े जसवंतसागर बांध की पाल टूट जाने से बांध में भरा पानी कई दिनों तक इतने वेग से बहा कि बाणगंगा से गुजरती बांध की जल वितरिकाओं को ध्वस्त कर दिया ।जिससे बांध के पानी से जिन 13 गांवों की हजारों बीघा जमीन में पिलाई होती थी, वह सभी नहरें भी नहीं बची।
12 वर्ष बाद अब जब जिला प्रशासन को जिले के सबसे बड़े बांध की स्थिति से प्रतिनिधियों एवं जल संसाधन विभाग ने अवगत कराया तो जिला कलक्टर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के माध्यम से सभी बालों -नदियों के अवरुद्ध हो चुके बहाव क्षेत्र को मनरेगा की श्रम शक्ति से दुरुस्त करने के लिए प्रस्ताव मंगवाए हैं। जिला परिषद ने भी पिचियाक मालकोशनी, जेतिवास ,पड़ासला कलां तथा हरियाड़ पंचायतों को पत्र लिखकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार प्रस्ताव तैयार कर मंगवाए हैं।

विभाग हुआ सक्रिय

बारह वर्ष बाद पहली बार जल संसाधन उपखंड के सहायक अभियंता ने जिला प्रशासन को बांध से जुड़ी जलवितरिकाओं, टूटी नहरों, नदी के बहाव में आए अवरोधों को लेकर अवगत कराया । जिसे जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गंभीरता से लिया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी।
पंचायतों ने तैयार किए प्रस्ताव
जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशानुसार जल संसाधन विभाग ने सभी छह पंचायत क्षेत्रों से गुजरने वाली वह नहर जिसके माध्यम से 13 गांवो की 28 हजार 693 बीघा जमीन की पिलाई होती रही है, के लिए 3 करोड़ 37 लाख 49 हजार रुपए की राशि के प्रस्ताव तैयार किए हैं। यह राशि इन छह पंचायतों के माध्यम से मनरेगा के तहत कार्य करवाकर खर्च की जाएगी।
इन्होंने कहा
जिला प्रशासन जसवंत सागर बांध से जुड़ी नहरों के पुनरुद्धार के लिए गंभीर है। आरडी 0 – 74 से आरडी 800 तक नए सिरे से नहर का पुनरुद्धार करवाया जाएगा । कई स्थानों पर पक्के कार्य भी कराया जाना है।
मृदुला शेखावत, विकास अधिकारी, पंचायत समिति बिलाड़ा

Hindi News / Jodhpur / जसवंत सागर बांध : सुधरेगी तेरह गांवों की  सिंचाई करने वाली नहरों की काया

ट्रेंडिंग वीडियो