दिव्यांगों के द्वार पर निशुल्क जयपुर फुट पहनाए जाएंगे
संस्था पूरे पश्चिमी राजस्थान में वैन सेवाएं देंगी
दिव्यांगों के द्वार पर निशुल्क जयपुर फुट पहनाए जाएंगे
बालोतरा. जयपुर फुट एसोसिएशन की वैन दिव्यांगों के घरों तक पहुंच व जयपुर फुट तैयार कर उन्हें पहनाएगी। श्री नाकोड़ा भैरूनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट न्यूयार्क के चैयरमेन केके मेहता व चन्द्रा मेहता ने यह बात कही। वे जैन तीर्थ नाकोड़ा में संस्थान की वैन के लोकार्पण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पिता डॉ. भभूतचन्द्र व माता चन्द्रकंवर की स्मृति में वैन सेवा शुरू की। उन्होंने कहा कि यह संस्था दिव्यांगों को समर्पित है। दिव्यांगों को पैरों पर खड़ा करने को लेकर देश, विदेशों में कार्य कर रही है। कोरोना में दिव्यांगों की सेवा नहीं कर पाने पर संस्था ने अब जयपुर फुट दिव्यांगों के द्वार अभियान कार्यक्रम प्रारंभ किया है।उन्होंने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति देश व विदेश में अब तक 20 लाख दिव्यांगों को जयपुर फुट लगा चुकी है। ट्रस्ट के सलाहकार प्रेम भण्डारी ने बताया कि 35 देशों में 85 अंतरराष्ट्रीय शिविर आयोजन किए गए। वर्ष 2009 में टाइम मैगजीन ने 50 आविष्कारों में से जयपुर फुट को शामिल किया था। उन्होंने कहा कि कोरोना में संस्थान जयपुर फुट को लेकर दिव्यांगों की सेवा नहीं कर पाई। इस पर श्री नाकोड़ा भैरूनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट न्यूयार्क संस्थान ने अत्याधुनिक उपकरणों से सज्जित वैन तैयार की है। यह वैन दिव्यांगों के द्वार तक पहुंच व फुट तैयार कर उन्हें पहनाएगी। प्रतिदिन 8 से 10 दिव्यांगों के जयपुर फुट लगाने का प्रयास रहेगा ताकि अधिकाधिक दिव्यांगोंं की सेवा की जा सके। संस्था पूरे पश्चिमी राजस्थान में वैन सेवाएं देंगी। संस्थान ने कोरोना में भी सेवा कार्य में कमी नहीं रखी। प्रधानमंत्री केयर कोष में 1 करोड़ रुपए देने के साथ जरूरतमंद लोगों की हर प्रकार से सेवा की।
Hindi News / Jodhpur / दिव्यांगों के द्वार पर निशुल्क जयपुर फुट पहनाए जाएंगे