RAILWAY—यात्री सुविधाओं का किया निरीक्षण
– उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक जोधपुर दौरे पर
RAILWAY—यात्री सुविधाओं का किया निरीक्षण
जोधपुर।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक जीपी मीणा दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जोधपुर आए। मीणा ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मण्डल अधिकारियों के साथ विभिन्न स्टेशनों-कार्यालयों, यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया व कर्मचारियों से गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद मीणा ने मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय से मुलाकात कर रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफ ॉर्म, पार्सल घर, मुख्य टिकट निरीक्षक कार्यालय, रेलवे विश्रामालय व प्रतीक्षालय के अलावा रातानाडा दिशा की ओर स्थित द्वितीय प्रवेश द्वार का भी निरीक्षण किया और यात्री सुविधाएं जांची। रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने सिटी स्टेशन के अलावा राइकाबाग और भगत की कोठी स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरूमल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, स्टेशन डायरेक्टर नारायण लाल व रेलकर्मी साथ थे।
—
भावनगर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल 18 से
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए भावनगर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 18 जुलाई से शुरू होगा। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेगी। गाड़ी संख्या 09207 भावनगर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल 18 जुलाई से भावनगर से प्रत्येक रविवार को अल सुबह 4.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.15 बजे उधमपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09208 उधमपुर-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल 19 जुलाई से उधमपुर से प्रत्येक सोमवार को रात 10.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 9.25 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन जोधपुर होकर गुजरेगी।
Hindi News / Jodhpur / RAILWAY—यात्री सुविधाओं का किया निरीक्षण