scriptIndian Railways News: तारीख पर तारीख… जोधपुर से जयपुर कब दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, इंतजार हुआ लंबा | Indian Railways News: There is a delay in the electrification project between Jodhpur and Jaipur | Patrika News
जोधपुर

Indian Railways News: तारीख पर तारीख… जोधपुर से जयपुर कब दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, इंतजार हुआ लंबा

Indian Railway News: जोधपुर रेल मण्डल के मकराना-फुलेरा के बीच 65 किमी रूट पर काम बाकी

जोधपुरJun 07, 2024 / 09:52 am

Rakesh Mishra

अमित दवे

Indian Railway News: रेलवे के उत्तर पश्चिम जोन के जोधपुर मण्डल में जोधपुर-जयपुर के बीच महत्वाकांक्षी इलेक्ट्रिफिकेशन (विद्युतीकरण) प्रोजेक्ट का काम तय समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। यात्रियों के लिए इसका इंतजार लम्बा होता जा रहा है। जोधपुर का राजधानी जयपुर से जोड़ने वाला मार्ग अभी पूर्ण रूप से विद्युतीकृत नहीं हो पाया है। रेलवे की ओर से इस प्रोजेक्ट के लिए दो बार तारीख बढ़ाई जा चुकी है। वर्तमान में जोधपुर रेल मण्डल के मकराना-फुलेरा रेलखंड पर 65 किलोमीटर रूट पर काम बाकी है, जिस पर इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य चल रहा है। रेलवे काम पूरा नहीं होने की वजह से अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित कर काम रहा है। ऐसे में तय की जा रही नई तारीख पर तारीख से यात्रियों को निराशा हो रही है। क्योंकि यह काम पूरा होने पर जोधपुर से जयपुर के बीच इलेकिट्रक ट्रेन दौड़ने से करीब आधा घंटा कम लगेगा।

जुलाई 2021 में शुरू हुआ था काम

रेलवे की ओर से जुलाई 2021 में जोधपुर मण्डल में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम शुरू हुआ था। उस समय पूरे मण्डल में दिसम्बर 2023 तक इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया था। इसके बाद रेलवे ने नया लक्ष्य तय करते हुए मार्च 2024 तक जोधपुर सहित उत्तर पश्चिम रेलवे में विद्युतीकरण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा। अब मार्च निकलने के बाद भी यह काम बाकी है।

इन कारणों से हुई देरी

  • मकराना-फुलेरा दुर्गम मार्ग होने के कारण देरी हुई।
  • मौसम की वजह व श्रमिकों की कमी की वजह से काम में विलंब हुआ।
  • इसी रूट पर दोहरीकरण कार्य, रूट पर बनने वाले ब्रिज की दिक्कतों की वजह से भी देरी हुई।

इन मार्गों का हो चुका विद्युतीकरण

  • जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन।
  • लूणी-समदड़ी-बालोतरा-बाड़मेर।
  • समदड़ी-जालोर।
  • राइकाबाग से भीकमकोर।
  • बीकानेर-नागौर-मेड़ता।
  • मेड़ता-डेगाना-मकराना-परबतसर।
  • रतनगढ़ से डेगाना वाया सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना।
  • डेगाना-डीडवाना।
  • पीपाड़-राइकाबाग।

अब जून अंतिम सप्ताह नया लक्ष्य

जोधपुर मण्डल पर अब तक करीब 1626 में से 1561 किलोमीटर रेल मार्गों का विद्युतीकरण करवा लिया गया है। वहीं मण्डल के करीब 65 किमी रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य प्रगति पर है। इसके लिए रेलवे ने अब जून अंतिम सप्ताह या जुलाई प्रथम सप्ताह में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
जोधपुर-जयपुर रूट पर तेजी से इलेक्ट्रिफिकेशन कराया जा रहा है। डबलिंग की वजह से थोड़ी देरी हो रही है। इस रूट पर वायङ्क्षरग सहति संबंधित काम चल रहा है। जो जून अंत तक कराने का पूरा प्रयास है।
  • पंकजकुमार सिंह, मण्डल रेल प्रबंधक, जोधपुर रेल मण्डल
यह भी पढ़ें

MARUDHAR व SHALIMAR EXPRESS 8-9 को बदले मार्ग से चलेगी

Hindi News/ Jodhpur / Indian Railways News: तारीख पर तारीख… जोधपुर से जयपुर कब दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, इंतजार हुआ लंबा

ट्रेंडिंग वीडियो