scriptIndian Railway News: रामदेवरा मेले से रेलवे की हुई बल्ले-बल्ले, बाबा ने भर दी झोली, जानिए कितनी हुई कमाई | Indian Railway News: Railways earns Rs 1.91 crore from Ramdevra mela | Patrika News
जोधपुर

Indian Railway News: रामदेवरा मेले से रेलवे की हुई बल्ले-बल्ले, बाबा ने भर दी झोली, जानिए कितनी हुई कमाई

Indian Railway News: स्पेशल ट्रेनों के कुल 12 ट्रिप में 9 हजार 255 यात्रियों ने रामदेवरा से अपने गंतव्यों तक यात्रा की, इससे जोधपुर मंडल को 11 लाख 4 हजार 450 रुपए की आय हुई है।

जोधपुरSep 21, 2024 / 02:43 pm

Rakesh Mishra

Indian Railway news
Indian Railway News: समयबद्ध ट्रेनों के संचालन और बेहतर प्रबंधन से रेलवे ने इस बार रामदेवरा मेले (ramdevra mela 2024) से 1 करोड़ 91 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया है। जो पिछले वर्ष 2023 के मुकाबले 52 फीसदी अधिक है।
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महाप्रबंधक अमिताभ के निर्देशन में इस बार रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन यातायात और यात्री सुविधा के अनुरूप किया गया, जिसके परिणामस्वरूप रेलवे को ज्यादा यात्री भार मिलने से राजस्व में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेला अवधि में रामदेवरा स्टेशन पर आने वाले कुल 2 लाख 7 हजार यात्रियों के टिकट किराए से 1 करोड़ 91 लाख रुपए की आय हुई है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 65 लाख 34 हजार रुपए यानी 52 फीसदी अधिक है।

मेला स्पेशल ट्रेनों का किया संचालन

मेला अवधि के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए नियमित ट्रेनों के अलावा छह जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। जिसमें चार मेला स्पेशल ट्रेनें जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर, जोधपुर-पोकरण-जोधपुर, जोधपुर-आशापुरा गोमट-जोधपुर, भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी, रामदेवरा-लालगढ़-रामदेवरा व श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर शामिल रही है। वहीं रामदेवरा मेले के लिए संचालित श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल ट्रेन यात्री सुविधा की दृष्टि से सबसे सफल साबित हुई है। इससे रेलवे को अतिरिक्त यात्री यातायात प्राप्त हुआ। इस ट्रेन के कुल 12 ट्रिप में 9 हजार 255 यात्रियों ने रामदेवरा से अपने गंतव्यों तक यात्रा की, इससे जोधपुर मंडल को 11 लाख 4 हजार 450 रुपए की आय हुई है।

अनुकूल रही ट्रेनों की समय सारणी

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि इस वर्ष संचालित रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी मेला यातायात के अनुकूल होने से रेलवे को अपेक्षाकृत अधिक यात्री भार उपलब्ध हुआ। यात्री सुविधा को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर स्थापित किए गए। वहीं यात्रियों की सहायता के लिए उचित संख्या में रेलवे कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई।

Hindi News/ Jodhpur / Indian Railway News: रामदेवरा मेले से रेलवे की हुई बल्ले-बल्ले, बाबा ने भर दी झोली, जानिए कितनी हुई कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो