सेना मुख्यालय ने समस्त मिलिट्री हॉस्पीटल को भी कोरोना वायरस से निपटने, आइसोलेशन वार्ड बनाने और वायरस जैसे लक्षणों के लिए अलग से ओपीडी करके संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। जोधपुर मिलिट्री स्टेशन में भी इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
सैन्य सूत्रों के मुताबिक जोधपुर में 11 से 13 मार्च को होने वाला भारत व इजिप्ट की विशेष सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास पहले ही स्थगित कर दिया गया था। इसके अलावा भारत व अमरीका मिलिट्री कॉपरेशन ग्रुप की इस महीने के अंत तक होने वाली वार्ता भी रद्द कर दी गई है।
सामूहिक गतिविधियां सीमित रखने और जरुरत पडऩे पर ही बड़े आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। परेड सहित अन्य रुटिन कार्य जारी हैं।
-कर्नल सम्बित घोष, पीआरओ डिफेंस, जयपुर