scriptमहिला थाने में स्वागत कक्ष का लोकार्पण | Inauguration of reception room in women's police station | Patrika News
जोधपुर

महिला थाने में स्वागत कक्ष का लोकार्पण

महिला थाने में स्वागत कक्ष का लोकार्पण

जोधपुरAug 05, 2021 / 12:28 am

Vikas Choudhary

महिला थाने में स्वागत कक्ष का लोकार्पण

महिला थाने में स्वागत कक्ष का लोकार्पण

महिला थाने में स्वागत कक्ष का लोकार्पण
जोधपुर.
रातानाडा पुलिस लाइन के बाहर स्थित महिला थाना (पूर्व) में नवनिर्मित स्वागत कक्ष का लोकार्पण बुधवार को किया गया। पुलिस ने विधायक का माल्याणर्पण व शॉल पहनाकर अभिनंदन किया।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भुवन भूषण यादव की मौजूदगी में विधायक मनीषा पंवार ने फीता काटकर स्वागत कक्ष की शुरूआत की। विधायक मनीषा पंवार ने विधायक कोष से 7.50 लाख रुपए से स्वागत का निर्माण कराया था। विधायक ने बताया कि थाने का अवलोकन करने के दौरान स्वागत कक्ष की कमी महसूस की गई थी। तब स्वागत कक्ष बनाने के लिए विधायक कोष से राशि स्वीकृत की गई थी। कक्ष का निर्माण पूर्ण होने पर एक सादे कार्यक्रम में फीता काटकर आमजन के उपयोग के लिए सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर डीसीपी (पूर्व) भुवन भूषण यादव, एडीसीपी (पूर्व) भागचंद मीणा व थाना प्रभारी मंजू चौधरी मौजूद रहे। पुलिस ने विधायक का माल्याणर्पण व शॉल पहनाकर अभिनंदन किया।

Hindi News / Jodhpur / महिला थाने में स्वागत कक्ष का लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो