5 दिन ऐसा रहेगा मौसम6 सितंबर- भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग में हल्की बारिश।
7 सितंबर- भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश से मध्यम बारिश।
8 सितंबर – बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना।
9 सितंबर – बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना।
10 सितंबर – बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन उत्तर प्रायद्वीपीय भारत, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पांच से सात सितंबर तक ओडिशा और अंडमान निकोबार में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका है। वहीं अजमेर की बात करें तो आनासागर झील में पानी का जल स्तर बढ़ाने के लिए फॉयसागर झील का चैनल गेट खोला गया है। फॉयसागर झील से निकलने वाला पानी बांडी नदी के माध्यम से आनासागर झील में आएगा। जानकारी के मुताबिक फॉयसागर हाथीखेड़ा की तरफ से झील का एक चैनल गेट खोला गया है। जिसका पानी बांडी नदी के माध्यम से आनासागर में आ रहा है।