अवैध वसूली के लिए दहशत फैलाने के मकसद से शहर में दो मार्च से अब तक छह बार फायरिंग और एक बार फायरिंग की कोशिश हो चुकी है। इसके अलावा ट्रैवल्स मालिक, व्यवसायी, चिकित्सक व अधिवक्ता तक को रुपए न देने पर जान से मारने के धमकी भरे कई कॉल आ चुके हैं। फायरिंग व धमकी के कुछ दिन बाद तक पुलिस चाक-चौबंद रहती है, लेकिन फिर वही ढाक के तीन पात वाली स्थिति हो जाती है। इसी बात का फायदा उठा कर शूटर फिर गोलियां चला कर भाग जाते हैं। एेसे में पुलिस को अंदेशा है कि शूटर गैंग के पकड़ में न आने पर फिर कोई गोलीकाण्ड न हो जाए।
लाल टी-शर्ट पहने काली ने चलाई थी गोली १७ सितम्बर को वासुदेव की हत्या का चश्मदीद उसका ही कर्मचारी है। इसके अलावा पुलिस कई जगह से फुटेज खंगाल रही है। सरदारपुरा थानाधिकारी भूपेन्द्रसिंह का कहना है कि वारदात में लॉरेंस गैंग के चार शूटर शामिल थे। इनमें से हरेंद्र उर्फ हीरा और काली राजपूत की ही पहचान हो पाई है। लाल टी-शर्ट पहने शूटर ने गोली चलाई थी, जो काली हो सकता है। वारदात के बाद फरार होने पर वह मोटरसाइकिल के पीछे बैठा था।
मदद करने वाले संदिग्धों से पूछताछ उधर, चारों आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस और एसओजी के हाथ दस दिन बाद भी खाली हैं। पुलिस इनकी मदद करने वालों की तलाश में है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा भी है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।