scriptGood News : रेलवे की नई पहल, यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें | Good News Indian Railway New initiative passengers convenience 6 special trains will run | Patrika News
जोधपुर

Good News : रेलवे की नई पहल, यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें

Railway’s New Initiative : रेलवे की नई पहल, यात्रियों की सुविधा के लिए 6 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

जोधपुरNov 20, 2023 / 05:26 pm

Sanjay Kumar Srivastava

railway: स्पेशल रेलगाड़ी में पाली से बैठे, सीधे बेंगलूरु जाएंगी

railway: स्पेशल रेलगाड़ी में पाली से बैठे, सीधे बेंगलूरु जाएंगी

रेलवे की ओर से त्योहारों और अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए गुवाहाटी-भगत की कोठी-गुवाहाटी तथा हावड़ा-भगत की कोठी-हावड़ा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। गुवाहाटी-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन : गाड़ी संख्या 05697 गुवाहाटी-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 21 नवम्बर को (01 ट्रिप) गुवाहाटी से सुबह 11.15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 5 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05698, भगत की कोठी-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 26 नवम्बर को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से शाम 4 रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 1 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में कामाख्या, रांगया जं, बरपेटा रोड, न्यू बोंगईगांव, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, दालखोला, कटिहार, नंगाचिया, खागरिया, न्यू बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर, गोविंदपुरी, टूंडला, आगरा फोर्ट, अछनेरा, भरतपुर, जयपुर, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड और जोधपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे।


हावड़ा-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 21 नवम्बर को (01 ट्रिप) हावड़ा से रात 11.40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 7 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03008 भगत की कोठी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 27 नवम्बर को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से 2 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 11.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में बर्धमान, आसनसोल, प्रधानखुंता, धनबाद, कोडरमा, गया, सासाराम, दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, आगरा फोर्ट, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड और जोधपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे।

यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा, यात्रा की डेट बदले तो टिकट कैंसल से अच्छा मॉडिफिकेशन करवाएं

हैदराबाद-भगत की कोठी स्पेशल

गाडी संख्या 07021 हैदराबाद-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन 22 नवम्बर को हैदराबाद से रात 9.05 बजे रवाना होकर 24 नवम्बर को सुबह 8 बजे भगत की कोठी (जोधपुर) पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07023 भगत की कोठी (जोधपुर)-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 26 नवम्बर को भगत की कोठी (जोधपुर) से रात 10 रवाना होकर 28 नवम्बर को सुबह 7.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में सिकंदराबाद, मेडचल, बाड़ीयाराम, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, मुदखेड, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, कीरतपुर, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़ एवं लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे।

यह भी पढ़ें – Good News : रेलवे की नई सुविधा, बीकानेर मंडल की पांच ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे, यात्रियों के चेहरे खिले

Hindi News / Jodhpur / Good News : रेलवे की नई पहल, यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो