हावड़ा-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 21 नवम्बर को (01 ट्रिप) हावड़ा से रात 11.40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 7 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03008 भगत की कोठी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 27 नवम्बर को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से 2 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 11.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा, यात्रा की डेट बदले तो टिकट कैंसल से अच्छा मॉडिफिकेशन करवाएं
हैदराबाद-भगत की कोठी स्पेशल
गाडी संख्या 07021 हैदराबाद-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन 22 नवम्बर को हैदराबाद से रात 9.05 बजे रवाना होकर 24 नवम्बर को सुबह 8 बजे भगत की कोठी (जोधपुर) पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07023 भगत की कोठी (जोधपुर)-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 26 नवम्बर को भगत की कोठी (जोधपुर) से रात 10 रवाना होकर 28 नवम्बर को सुबह 7.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में सिकंदराबाद, मेडचल, बाड़ीयाराम, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, मुदखेड, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, कीरतपुर, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़ एवं लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे।
यह भी पढ़ें – Good News : रेलवे की नई सुविधा, बीकानेर मंडल की पांच ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे, यात्रियों के चेहरे खिले