पुलिस के अनुसार ढण्ढ की ढाणी निवासी देवाराम पुत्र बालाराम प्रजापत ने बिहार में मधुबनी निवासी दुल्हन नमी मिश्रा, कुड़ीभगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी विमला और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि देवाराम की शादी नहीं हो रही थी। तब विमला ने शादी करवाने का भरोसा दिलाया। उसने नमी मिश्रा से मिलवाया। आपस में शादी तय हुई। 10 अगस्त को कुड़ीभगतासनी हाउसिंग बोर्ड में विमला के घर पर दोनों की शादी करवाई गई। नमी का जीजा बिट्ठू गुप्ता व विमला का पुत्र मुकेश व अन्य लोग भी मौजूद रहे। शादी से पहले 2.73 लाख रुपए मांगे गए। जो युवक के पिता ने उन्हें दे दिए। इसके बाद शादी करवाई गई।
गत 18 अगस्त को नवविवाहिता नमी ने ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत जताई। इस पर पति देवाराम उसे लेकर झालामण्ड चौराहे के पास ब्यूटी पार्लर ले गया। कुछ देर बाद पत्नी बाहर आई और भीड़ की वजह से समय अधिक लगने का बताकर पति को घर भेज दिया। करीब एक घंटे बाद पति ब्यूटी पार्लर गया तो पत्नी नहीं मिली। वह पति के निकलने के बाद तुरंत बाद ही वहां से जा चुकी थी।
पति ने उससे व परिजन से सम्पर्क करने का प्रयास किया। पत्नी से भी बात की। पहले तो वह टालमटोल करती रही और फिर झूठे मामलों में फंसाने की धमकियां देने लग गई। तब पीडि़त को धोखाधड़ी का पता लगा।