राईकाबाग स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों प्लेटफॉम्र्स पर लिफ्ट लगाई जाएगी। वहीं दोनों प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के आने-जाने के लिए फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनाए जाएंगे। दोनों एफओबी लगभग तैयार हो चुके है, जिनको जल्द ही यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।
– 80 लाख रुपए में तैयार हो रहा नया भवन (कॉनकोर्स हॉल, बुकिंग हॉल, वेटिंग रूम, स्टेशन मास्टर रूम व टॉयलेट्स शामिल है)।
– 40 लाख रुपए में बनाया जाएगा शेल्टर ।
– 30 लाख रुपए में प्लेटफॉर्म सरफेस (ग्रेनाइट व मार्बल पत्थर)।
– 35 लाख रुपए में सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार (स्टेशन के बाहर रेलवे के पुरानी बिल्डिंग्स को तोडकऱ नया बनाया जाएगा)।
– 35 लाख रुपए में कोच गाइडेंस व ट्रेन इनफोर्मेशन डिस्प्ले बोर्ड, घडिय़ा लगाई जाएगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए राईकाबाग स्टेशन पर काम जोरों पर चल रहा है। प्रोजेक्ट के अनुसार इस वित्तीय वर्ष यानि मार्च 2020 तक काम पूरा कर लिया जाएगा।
गोपाल शर्मा, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, जोधपुर रेल मण्डल