पर्यटन विभाग और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में मंडोर गार्डन में मास्क का वितरण किया गया। पर्यटन अधिकारी सरिता फिड़ौदा, सहायक पर्यटन अधिकारी अनिल लोल ने 500 से अधिक मास्क वितरित किए।
मिशन जीवन रक्षा के तहत शुरू किए गए स्टार कैम्पेन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने कमेटी के सदस्यों के साथ भाटी चौराहे पर दो दुकानों का निरीक्षण किया। इसमें यह प्रयास किया जा रहा है कि सभी प्रतिष्ठान, दुकानें, सरकारी व अद्र्ध सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट जिनके द्वारा कोविड गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है, उन्हें स्टार कैंपेन के नाम से सम्मानित किया जाएगा।