रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह जोधपुर एयर बेस में भारतीय वायुसेना के अभ्यास तरंग शक्ति में शामिल हुए। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय वायुसेना अपनी स्थापना के समय से ही अपनी शक्ति और शौर्य के लिए जानी जाती है। देश को जब भी ज़रूरत पड़ी तो वायुसेना ने डटकर सामना किया है। आपके अभ्यास को देखते हुए मुझे गौरव की अनुभूति होती है। आज के दौर में कई देश युद्ध कर रहे हैं। लेकिन, भारत का लक्ष्य एकजुट रहकर एकसाथ आगे बढ़ना है।
वायुसेना ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
तरंग शक्ति युद्धाभ्यास के दौरान आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में वायुसेना ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। भारत सहित आठ देशों के वायुसेना प्रमुखों ने एक-दूसरे के लड़ाकू विमान उड़ाए। यह नजारा देख रक्षा मंत्री भारतीय वायुसेना की खूब तारीफ की। यहां भारत के साथ अमेरिका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, श्रीलंका, सिंगापुर और यूएई के एयरफोर्स चीफों ने लड़ाकू विमान उड़ाकर अपनी कलाबाजी दिखाई। रक्षा मंत्री ने किया डिफेंस एविएशन एक्सपो का शुभारंभ
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जोधपुर वायुसेना स्टेशन पर डिफेंस एविएशन एक्सपो का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय यह एक्सपो 14 सितम्बर तक आयोजित होगा। इस दौरान रक्षामंत्री के भारत के तीनों सेनाध्यक्ष और विदेशी वायु सेनाओं के अध्यक्ष मौजूद रहे।