scriptदेखिए कांग्रेस सरकारः आपकी अनदेखी से दम तोड़ रही है हमारी 200 साल पुरानी विरासत | Condition of 200 years old Chatur Sagar pond of Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

देखिए कांग्रेस सरकारः आपकी अनदेखी से दम तोड़ रही है हमारी 200 साल पुरानी विरासत

35 एकड़ में फैला यह तालाब प्रशासनिक लापरवाही से करीब 30 सालों से अतिक्रमण की जद में है

जोधपुरJun 03, 2023 / 12:01 pm

Rakesh Mishra

chatur_sagar_pond.jpg
जोधपुर। सरकार की उपेक्षा का शिकार होते चतुर सागर तालाब की स्थिति दिनोंदिन खराब होती थी जा रही है। बावजूद इसके सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जबकि इस तालाब के उत्थान के लिए विधायकों ने विधानसभा में प्रश्न तक उठा लिए, डीपीआर बना ली, लेकिन अब सरकार इसकी उपेक्षा करने में भी पीछे नहीं है। ऐसी स्थिति में 200 साल पुराना चतुर सागर दम तोड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

इस महीने में दो वक्त की रोटी के लिए मचेगा हाहाकार, दुकानों से गायब हो जाएगा गेहूं, जानिए क्यों

दरअसल, वन विभाग भी चतुर सागर को सुधारने और उसके नव निर्माण को लेकर गंभीर नहीं है। हैरत की बात यह है कि इसे बचाने के लिए संस्था की मांग पर वन विभाग की ओर से भले ही बजट बना दिया, लेकिन अभी तक इसे सुधारने के लिए कुछ नहीं किया। 35 एकड़ में फैला यह तालाब प्रशासनिक लापरवाही से करीब 30 सालों से अतिक्रमण की जद में है। इसके अलावा तालाब के आस-पास के क्षेत्र में भी धीरे-धीरे अतिक्रमण हो रहे है तो कई लोग यहां पर अनैतिक गतिविधियां भी कर रहे है।
यह भी पढ़ें

Jodhpur Weather Alert: फिर बारिश में नहाया शहर, अगले 7 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम, जानिए बड़ी भविष्यवाणी

डीपीआर तैयार

सिद्ध गुह्रश्वतेश्वर भैरूनाथ मंदिर पाटोत्सव एवं जीर्णोद्वार समिति के संयोजक एस.के. बिस्सा ने बताया कि इस कार्य के लिए बकायदा केंद्र सरकार की ओर से आए पत्र के आधार पर डीएफओ ने 5 करोड़ की डीपीआर तैयार करवाकर उच्च अधिकारियों के पास भेजी। इसमें 2 करोड़ तालाब का पैदा तैयार करने के लिए, 2 करोड़ तालाब की बाउंड्री बनाने के लिए, 50 लाख वन रक्षक चौकी और 50 लाख तालाब के आस-पास नर्सरी डवलप करने के लिए प्रस्ताव बनाया था,लेकिन अब यह प्रस्ताव प्रधान मुख्य वन सरंक्षक और अतिरि€त प्रधान मुख्य वन सरंक्षक के पास विचाराधीन है।
अनदेखी से आहत, आंदोलन की चेतावनी

समिति संयोजक एस.के. बिस्सा ने बताया कि शहर के कई तालाब, बावडिय़ों को सुधारने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कार्य कर रही है, लेकिन सरकार चतुर सागर के विकास के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार स्तर पर जल्द ही कोई ए€शन नहीं लिया गया तो चतुरसागर को बचाने के लिए आंदोलन किया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / देखिए कांग्रेस सरकारः आपकी अनदेखी से दम तोड़ रही है हमारी 200 साल पुरानी विरासत

ट्रेंडिंग वीडियो