scriptशैक्षणिक संस्थान में करंट से सफाईकर्मी की मौत, परिजन में रोष | Patrika News
जोधपुर

शैक्षणिक संस्थान में करंट से सफाईकर्मी की मौत, परिजन में रोष

– आर्थिक मुआवजा, नौकरी व सरस बूथ केबिन की मांग, शव नहीं उठाया

जोधपुरAug 08, 2024 / 12:20 am

Vikas Choudhary

मृतक राहुल वा​ल्मिकी।

जोधपुर.

भगत की कोठी थानान्तर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर स्थित शैक्षणिक संस्थान में छत पर सफाई के दौरान एक सफाईकर्मी की मृत्यु हो गई। गुस्साए परिजन व समाज के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया।
थानाधिकारी छत्तरसिंह ने बताया कि स्टेट होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की छत से निकलने वाली बिजली की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से कबीर नगर में बडलेश्वरमहादेर मंदिर कॉलोनी निवासी राहुल (34) पुत्र सुनील वाल्मिकी की मौत हुई है। वह ठकेदार गिरधारीसिंह के मार्फत संस्थान में सफाई कार्य करत था। सुबह वह सफाई करने सीढि़यों के मार्फत छत पर गया था, जहां करंट की चपेट में आ गया। चिल्लाने की आवाज सुन संस्थान के कर्मचारी वहां आए और राहुल को मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई। शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया।
उधर, विभिन्न मांगों को लेकर परिजन व समाज के लोग मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने मृतक के आश्रित को 50 लाख रुपए, एक नौकरी व सरस बूथ का केबिन दिलाने की मांग की। सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम छवि शर्मा भी माेर्चेरी पहुंची और समझाइश की। शैक्षणिक संस्थान और डिस्कॉम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। समझाइश के बाद रात को परिजन राजी हुए। अब संभवत: गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक के दस साल की एक पुत्री है।

Hindi News / Jodhpur / शैक्षणिक संस्थान में करंट से सफाईकर्मी की मौत, परिजन में रोष

ट्रेंडिंग वीडियो