scriptयात्रियों से खचाखच भरी बस जब्त, परिचालक गिरफ्तार | Bus seized with passengers, operator arrested | Patrika News
जोधपुर

यात्रियों से खचाखच भरी बस जब्त, परिचालक गिरफ्तार

– सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का मामला दर्ज

जोधपुरOct 09, 2020 / 02:27 am

Vikas Choudhary

यात्रियों से खचाखच भरी बस जब्त, परिचालक गिरफ्तार

यात्रियों से खचाखच भरी बस जब्त, परिचालक गिरफ्तार

जोधपुर.
देवनगर थाना पुलिस ने दल्ले खां की चक्की चौराहे के पास सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख यात्रियों से खचाखच भरी निजी ट्रैवल्स एजेंसी की स्लीपर बस जब्त कर परिचालक को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के जारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन की एफआइआर दर्ज की गई।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि जोधपुर से हिसार जाने वाली बस में दल्ले खां की चक्की सर्किल के पास झगड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो बस यात्रियों से खचाखच भरी थी। सारी सीटों पर यात्री एक-दूसरे से सटकर बैठे थे। इसको लेकर यात्री हंगामा कर रहे थे। परिचालक रोहिताश स्वामी ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना से खर्च तक न निकलने की जानकारी दी। पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने का मामला दर्ज कर हनुमानगढ़ में भादरा निवासी परिचालक रोहिताश स्वामी को गिरफ्तार किया। जिसे जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया। बस भी जब्त की गई है।

Hindi News / Jodhpur / यात्रियों से खचाखच भरी बस जब्त, परिचालक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो