पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) अभिजीतसिंह ने बताया कि कटला बाजार में मेहता मार्केट के पीछे निवासी राजकुमारी पत्नी अमिताभ जैन गत सोमवार अपराह्न 3.40 बजे साबरमती-जोधपुर ट्रेन में सवार होकर जोधपुर रेलवे स्टेशन आई थी। वह लिफ्ट की मदद से प्लेटफॉर्म-2 से 1 पर आ रही थी। लिफ्ट में दो अन्य महिलाएं भी सवार थी। लिफ्ट से बाहर निकलने पर राजकुमारी जैन को अपने बैग की चेन आधी खुली नजर आई। उन्होंने बैग चेक किया तो उसमें रखा 18.8 ग्राम सोने का एक नेकलेस, सोने के कान के टोपस और सोने की अंगूठी गायब थी। जो लिफ्ट में सवार दोनों महिलाओं ने चुराए थे। जीआरपी ने चोरी का मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की। थानाधिकारी भंवरराम के नेतृत्व में पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ के बाद मूलत: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज हाल गुजरात के अहमदाबाद निवासी सीता उर्फ शीतल पत्नी राजू और अहमदाबाद निवासी काजल पत्नी प्रताप भाई पटेल को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही से राजकुमारी जैन के चोरी के जेवर बरामद किए गए।
एक अन्य महिला के बैग से चुराए जेवर बरामद
जीआरपी का कहना है कि आरोपी महिलाओं से पूछताछ में एक अन्य वारदात का खुलासा भी हुआ। महिलाओं ने 28 अक्टूबर को ही सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में मूलत: फलोदी में बाप हाल गुजरात के सूरत निवासी प्रियंका पत्नी हितेश कुमार भठड़ के लेडीज हैण्डबैग से सोने के आभूषण चुराए थे। पूछताछ के बाद आरोपी महिलाओं से चोरी का एक मंगलसूत्र, अंगूठी, तीन जोड़ी सोने के टोपस व एक जोड़ी कानों की बाली भी बरामद की गई।