scriptBus के ब्रेक फेल, कार से टकराई तो अन्य कार, ऑटो व मोपेड भी टकराए | Patrika News
जोधपुर

Bus के ब्रेक फेल, कार से टकराई तो अन्य कार, ऑटो व मोपेड भी टकराए

– काफी दूर तक घसीटने के बाद मशीन से टकराने पर रूकी कार और बस, ऑटो में सवार दो महिलाएं घायल

जोधपुरSep 30, 2024 / 12:00 am

Vikas Choudhary

break fail of bus

ब्रेक फेल होने पर हादसा करने वाली बस।

जोधपुर.

चौपासनी रोड पर जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर के सामने रविवार शाम ब्रेक फेल होने से यात्रियों से भरी निजी स्लीपर बस ने दो कार, एक ऑटो व मोपेड को टक्कर मार दी। बस काफी दूर तक कार व ऑटो को घसीटते ले गई। कार के सड़क बनाने में प्रयुक्त होने वाली मशीन से टकराने पर बस रूकी। ऑटो में सवार दो महिलाएं घायल हो गईं।
पुलिस के अनुसार एक निजी स्लीपर बस शाम पौने सात बजे आखलिया सर्कल से चौपासनी बाइपास की तरफ जा रही थी। जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर के पास बस के संभवत: ब्रेक फेल हो गए। बस ने आगे कार को टक्कर मार दी। कार चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन बस की रफ्तार की वजह से रूक नहीं पाई और कार ने आगे चल रही एक अन्य कार और ऑटो को भी टक्कर मार दी। एक मोपेड भी इनकी चपेट में आ गई। ऑटो पलट गया और उसमें सवार दो महिलाएं घायल हो गईं। उधर, ब्रेक फेल होने से बस रूक नहीं पा रही थी। आगे चल रही कार किनारे पर खड़ीसड़क बनाने वाली मशीन से टकराई। तब जाकर बस रूक पाई। चालक तुरंत ही बस से उतरकर भाग गया। आस-पास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे और ऑटो में सवार महिलाओं को बाहर निकाला। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया।
थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि कार मालिक रातानाडा में सुभाष चौक निवासी रोहित चौधरी ने पीछे वाली कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अन्य वाहन मालिकों की रिपोर्ट को शामिल कर जांच की जाएगी।

ब्रेक फेल से हड़कम्प मचा, यातायात बाधित

मंदिर के आस-पास व चौपासनी रोड व चीरघर मोड पर भारी भीड़ रहती है। ब्रेक फेल होने पर बस के वाहनों से टकराने से हड़कम्प मच गया। ऑटो में सवार महिलाएं व बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया।

Hindi News / Jodhpur / Bus के ब्रेक फेल, कार से टकराई तो अन्य कार, ऑटो व मोपेड भी टकराए

ट्रेंडिंग वीडियो