scriptJodhpur News: 20 साल बाद बाल विवाह की बेड़ियों से आजाद हुई अनिता, पहली बार बालिका वधू को वाद खर्च मिलने का भी आदेश | Jodhpur News: Family court annulled child marriage | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur News: 20 साल बाद बाल विवाह की बेड़ियों से आजाद हुई अनिता, पहली बार बालिका वधू को वाद खर्च मिलने का भी आदेश

Jodhpur News: ऐतिहासिक फैसला- पारिवारिक न्यायालय ने किया बाल विवाह निरस्त, 4 महीने की उम्र में ब्याही थी, सारथी की मदद से मिली मुक्ति

जोधपुरOct 01, 2024 / 08:16 am

Rakesh Mishra

Anitha child marriage annulled
Child Marriage in Jodhpur: महज चार महीने की उम्र में बाल विवाह की बेड़ियों में जकड़ी अनिता को करीब 20 साल तक दंश झेलने के बाद आखिरकार मुक्ति मिल गई। सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती के संबल से वह बाल विवाह से मुक्त हुई। जोधपुर के पारिवारिक न्यायालय संख्या 2 के न्यायाधीश वरुण तलवार ने अनिता के बाल विवाह निरस्त का ऐतिहासिक फैसला सुनाया। संभवत: पहली बार बाल विवाह निरस्त के प्रकरण में पारिवारिक न्यायालय ने तथाकथित पति से बालिका वधू को वाद खर्च भी देने का आदेश दिया है।

अब तक 52 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त कराए

देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाने के बाद लगातार मुहिम चलाकर डॉ. कृति भारती ने अब तक 52 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवा रिकॉर्ड कायम कर रखा है। देश में 2100 से अधिक बाल विवाह रुकवाए हैं। चाइल्ड एंड वुमेन राइट एक्टिविस्ट और एडवोकेट डॉ. कृति का नाम 9 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉड्र्स बुक्स में दर्ज हो चुका है।

21 की उम्र में बाल विवाह निरस्त

जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की निवासी किसान परिवार की बेटी 21 वर्षीय अनिता का महज 4 महीने की उम्र में बाल विवाह हुआ था। जिसके बाद से लगातार बाल विवाह का दंश झेलती रही। लगातार ससुराल पक्ष उसका गौना करवा कर ससुराल भेजने का दबाव बनाए हुए था। वहीं कई तरह से प्रत्यक्ष और परोक्ष धमकियां मिल रही थी। अनिता ने डॉ. कृति से मुलाकात कर खुद की पीड़ा बयां की। जिसके बाद डॉ. कृति ने अनिता के बाल विवाह निरस्त का वाद जोधपुर के पारिवारिक न्यायालय संख्या 2 में दायर किया।
अनिता का बाल विवाह निरस्त करवाने के बाद अब उसके बेहतर पुनर्वास के प्रयास किए जा रहे हैं। मेरी मुहिम का लक्ष्य है कि बाल विवाह इतिहास की किताबों में दफन हो जाए।

  • डॉ. कृति भारती, पुनर्वास मनोवैज्ञानिक व मैनेजिंग ट्रस्टी, सारथी ट्रस्ट, जोधपुर
कृति दीदी की मदद से मैं बाल विवाह की बंदिश से मुक्त हो गई हूं। अब मैं अपने पैरों पर खड़े होकर सपने पूरे करूंगी।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: 20 साल बाद बाल विवाह की बेड़ियों से आजाद हुई अनिता, पहली बार बालिका वधू को वाद खर्च मिलने का भी आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो