पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। मासूम बच्ची की मां ने रिपोर्ट में बताया कि 14 सितंबर को पड़ोस में रहने वाले 11 साल के बच्चे ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ और
रेप का प्रयास किया है। इसके बाद शाम को बच्ची की तबीयत खराब हो गई। हालांकि बच्ची के परिजन कुछ दिन चुप रहे, लेकिन मां यह अन्याय बर्दाश्त नहीं कर पाई और उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को डिटेन कर बाल सुधार गृह भिजवा दिया है।
वहीं दूसरी तरफ
जोधपुर पुलिस ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार करने के मामले में दो महीने से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसने खुद की पत्नी का निधन होने व अमीर व्यवसायी बताकर महिला को झांसा दिया था।
थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि पीड़िता ने गत 27 जुलाई को हरीश कुमार सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद से आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने झुंझुनूं में दोबारा तलाश शुरू की और झुंझुनूं जिले में मुकुन्दगढ़ निवासी हरीश कुमार सैनी को पकड़ लिया। जोधपुर लाकर पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।