चौथे दिन बाद भी शव का नहीं कराया जा सका पोस्टमार्टम
विभिन्न मांगों को लेकर चौथे दिन बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका। सर्व समाज ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि प्रकरण में गंगाणा निवासी आबिदा परवीन (40) पत्नी गुलामुद्दीन फारूखी को गिरफ्तार किया गया है। हत्या की साजिश में पत्नी भी शामिल थी। गुलामुद्दीन का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। उसकी तलाश में चार-पांच टीमें गठित की गईं हैं। 18 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
नशीला शर्बत पिलाकर हत्या, फिर टुकड़े किए
पुलिस का कहना है कि सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता (50) पत्नी मनमोहन चौधरी गत 27 अक्टूबर की दोपहर ढाई बजे ब्यूटी पार्लर से गायब हो गई थी। 28 को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि वह ऑटो रिक्शा में अकेले ही गंगाणा गई थी, जहां एक रिसॉर्ट के पास कपड़े से मुंह बांधे गुलामुद्दीन मोपेड लेकर आया था और ऑटो रिक्शा को अपने घर तक ले गया था। अनिता को छोड़ ऑटो चला गया था। इसके बाद अनिता को वह अपने मकान में ले गया था, जहां संभवत: उसने शर्बत में अनिता को नशीला या जहरीला पदार्थ पिलाया था और फिर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने धारदार फरसे से मृतका की गर्दन, दोनों हाथ व पांव काट दिए थे। जिन्हें दो कट्टों में डालकर घर के ठीक आगे जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर गाड़ दिए थे। 30 अक्टूबर को पुलिस ने आबिदा से पूछताछ की तो उसने अनिता का शव गाड़ने की सूचना दी थी। पुलिस ने जेसीबी से शव बाहर निकलवाकर एम्स मोर्चरी में रखवाया था।
हत्या कर सोने के आभूषण लूटे
आरोपी गुलामुद्दीन ने कर्जा लेकर गंगाणा में मकान खरीद रखा है। वह जुआ खेलने का भी आदी है। इसके चलते उस पर लाखों रुपए कर्जा है। पुलिस का कहना है कि गुलामुद्दीन ने कर्जा उतारने के लिए पत्नी के साथ मिलकर अनिल की हत्या की साजिश रची थी। इसी के चलते अनिता को गंगाणा में मकान पर बुलाया गया था। गुलामुद्दीन की पत्नी अपनी तीनों बेटियों के साथ बहन के घर चली गई थी। पीछे गुलामुद्दीन ने नशीला पदार्थ पिलाकर हत्या के बाद सोने की भारी चेन, अंगूठियां व अन्य जेवर लूट लिए थे। मृतका के पति का दावा है कि शव की खुदाई के दौरान आबिदा ने अनिता की अंगूठी पहन रखी थी।
सलवार पहनकर निकली थी, शव लाल लहंगे में मिला
मृतका के पति ने व्यवसायी तैयब अंसारी, गुलामुद्दीन व उसकी पत्नी और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। बरामद शव लाल लहंगे व अन्य कपड़ों में मिला था। जबकि गायब होने के दौरान मृतका ने सलवार सूट पहना था। उसके कपड़े बदले हुए थे।
गंदे पानी का बताकर खुदवाया था गड्डा
हत्या के बाद गुलामुद्दीन ने जेसीबी मंगवाई थी। चालक से घर का गंदा पानी एकत्रित करने के लिए छह गुणा छह फीट साइज का गड्ढा खुदवाया था। फिर चालक जेसीबी लेकर चला गया था। इसके बाद उसने शव के टुकड़े गड्ढे में गाड़ दिए थे। पत्नी 28 अक्टूबर को अपनी बहन के घर से लौटी तो पति शव गाड़ते मिला था।
सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन, पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े
हत्याकांड को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् व अन्य संगठनों में रोष व्याप्त है। राजस्थान जाट महासभा महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष शारदा चौधरी के नेतृत्व में भगत की कोठी के वीर तेजा मंदिर में धरना दिया जा रहा है। सर्व समाज के बैनर तले शनिवार को गांधी मैदान में हत्याकाण्ड पर रोष व्यक्त किया गया। रैली के रूप में सभी पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने, मृतक के आश्रितों को एक करोड़ रुपए आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी व न्यायिक जांच की मांग की गई। पुलिस कमिश्नर ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने व निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। फिलहाल संगठन शव का पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े हुए हैं।