scriptआगोलाई में एक अवैध क्लीनिक सीज, झोलाछाप नीम हकीम फरार | Patrika News
जोधपुर

आगोलाई में एक अवैध क्लीनिक सीज, झोलाछाप नीम हकीम फरार

टीम प्रभारी डॉ साहू ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निर्देशानुसार संचालित ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत उपखंड क्षेत्र के आगोलाई कस्बे में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित होने की शिकायत मिल रही थी।

जोधपुरSep 26, 2024 / 03:30 pm

Santosh Trivedi

राज्य सरकार द्वारा संचालित ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत आरसीएचओ डॉ कुणाल साहु के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम ने बुधवार को बालेसर उपखंड क्षेत्र के आगोलाई कस्बे में एक अवैध क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए सीज किया। वही टीम को देखकर झोलाछाप नीम हकीम मौके से फरार हो गया।
टीम प्रभारी डॉ साहू ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निर्देशानुसार संचालित ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत उपखंड क्षेत्र के आगोलाई कस्बे में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। बुधवार दोपहर बाद टीम क्लीनिक पहुंची तो वहां पर बैठे एक तथाकथित चिकित्सक से डिग्री व क्लीनिक रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे तो कागजात लाने का बोलकर चकमा देकर मौके से फरार हो गया। काफी देर तक बुलाने के बाद भी तथाकथित चिकित्सक मौके पर नहीं आया तो टीम ने फर्जी क्लीनिक को सीज कर दिया। इसके बाद टीम निकटवर्ती कोनरी गांव में पहुंची जहां पर संचालित अवैध क्लीनिक पर ताला लगा हुआ मिला तथा संचालक मौके पर नहीं मिला। आरसीएचओ डॉ कुणाल साहु ने बताया कि झोलाछाप चिकित्सकों व अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रति राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिले में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आगोलाई में संचालित फर्जी चिकित्सक एवं झोलाछाप के खिलाफ पर में भी विभागीय एवं पुलिस कार्रवाई हो चुकी है। फिर भी यह लगातार क्लीनिक संचालित कर रहा है।

Hindi News / Jodhpur / आगोलाई में एक अवैध क्लीनिक सीज, झोलाछाप नीम हकीम फरार

ट्रेंडिंग वीडियो