scriptसेना के टैंकर ने सैन्यकर्मी के मासूम पुत्र को कुचला, मौत | Patrika News
जोधपुर

सेना के टैंकर ने सैन्यकर्मी के मासूम पुत्र को कुचला, मौत

पुलिस स्टेशन एयरपोर्ट।

जोधपुरSep 29, 2024 / 12:48 am

Vikas Choudhary

accident in army area

पुलिस स्टेशन एयरपोर्ट।

जोधपुर.

रातानाडा थानान्तर्गत बनाड़ रोड पर अजमेर लाइन सैन्य यूनिट में सेना के पानी के टैंकर चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाकर साइकिल सवार जवान के मासूम पुत्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश में रीवा जिले के हनुमन्ता निवासी आशुतोष पुत्र चन्द्रप्रसाद मिश्रा यहां सेना की एक यूनिट में पदस्थापित हैं। वह परिवार सहित अजमेर लाइन के सैन्य क्वार्टर में रहता हैं। हवलदार का पुत्र उमाशंकर (8) किसी कार्यवश साइकिल लेकर अजमेर लाइन से बाहर जा रहा था। तभी 122 साटा रेजीमेंट का पानी का टैंकर वहां आया। चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाकर साइकिल चालक बच्चे को चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे तुरंत मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता आशुतोष ने टैंकर चालक यशपालसिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि पुत्र सड़क के साइड में साइकिल लेकर निकल रहा था। चालक ने अपनी सैन्य यूनिट की जिप्सी को बचाने के प्रयास में साइकिल सवार मासूम को कुचल दिया। जबकि वह वाहन चलाने को अधिकृत नहीं है। पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जबकि चालक का दावा था कि पिछले टायर की चपेट में आने से हादसा हुआ है। मृतक के पिता ने फुटेज व साक्ष्य से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

Hindi News / Jodhpur / सेना के टैंकर ने सैन्यकर्मी के मासूम पुत्र को कुचला, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो