script11 साल में पहली बार मिली 83 साल के आसाराम को पैरोल, लेकिन उसके बाद आ गई ये नई परेशानी… | 83-year-old Asaram got parole for the first time in 11 years, but after that this new problem came up… | Patrika News
जोधपुर

11 साल में पहली बार मिली 83 साल के आसाराम को पैरोल, लेकिन उसके बाद आ गई ये नई परेशानी…

Rajasthan News: पैरोल पर जाने से पहले आसाराम या उनके समर्थकों को जेब ढीली करनी होगी और अस्पताल से लेकर पुलिस तक का खर्च उठाना होगा। पैरोल देने के साथ ही कोर्ट ने आसाराम को ये तमाम निर्देश दिए हैं।

जोधपुरAug 14, 2024 / 04:16 pm

JAYANT SHARMA

Rajasthan News: नाबालिग किशोरी से यौन शोषण और रेप के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम बापू को 11 साल में पहली बार पैरोल मिली है और वह भी सात दिन की। लेकिन पैराल पर जाने से पहले ही अब नई परेशानी सामने आ गई है। पैरोल पर जाने से पहले आसाराम या उनके समर्थकों को जेब ढीली करनी होगी और अस्पताल से लेकर पुलिस तक का खर्च उठाना होगा। पैरोल देने के साथ ही कोर्ट ने आसाराम को ये तमाम निर्देश दिए हैं।
दरअसल हेल्थ ईश्यू के चलते आसाराम को आपातकालीन पैरोल मिली है। वे सात दिन के लिए महाराष्ट्र राज्य में स्थित एक आयुर्वेद अस्पताल में इलाज ले सकेंगे। लेकिन उसके लिए उन्हें खुद ही इलाज का खर्च वहन करना होगा। उनके साथ दो स्टाफ और एक डॉक्टर होगा। साथ ही पैरोल का खर्च उनको ही वहन करना होगा। इस खर्च में राजस्थान पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की टीम का खर्च शामिल है। इस तमाम खर्च को जितना जल्द कोर्ट में जमा कराया जाएगा, उतना जल्द उनको पैरोल दे दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दिल से संबधित बीमारी का इलाज लेने के लिए आसाराम महाराष्ट्र जाने वाले हैं। इस खर्च में विमान का खर्च भी आसाराम को खुद ही देना होगा।
2013 में लगे थे रेप के आरोप, 2018 में आया था उम्र कैद का फैसला
उल्लेखनीय है कि 83 साल के आसामारा को साल 2013 में इंदौर में एक किशोरी के साथ रेप और यौन शोषण के आरोप में अरेस्ट किया गया था। उसके बाद से ही वे जेल में बंद है। 2018 में पोक्सो कोर्ट ने उनको उम्र कैद की सजा सुनाई थी। पिछले कुछ सालों में हैल्थ ईश्यू को लेकर कई बार पुलिस सुरक्षा में वे अस्पताल ले जाए गए। उन्होनें करीब एक दर्जन से भी ज्यादा बार जमानत याचिका लगाई, लेकिन अब जाकर जमानत मिल सकी है।

Hindi News / Jodhpur / 11 साल में पहली बार मिली 83 साल के आसाराम को पैरोल, लेकिन उसके बाद आ गई ये नई परेशानी…

ट्रेंडिंग वीडियो