scriptइलाज के लिए आज दूसरी बार महाराष्ट्र जाएगा आसाराम, कोर्ट ने 17 दिन तक बढ़ाई है पैरोल की अवधि | Asaram will go to Maharashtra for treatment, court has extended the parole period by 17 days | Patrika News
जोधपुर

इलाज के लिए आज दूसरी बार महाराष्ट्र जाएगा आसाराम, कोर्ट ने 17 दिन तक बढ़ाई है पैरोल की अवधि

आसाराम के वकील ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाकर कहा कि वह यात्रा के लिए असहज है। इसलिए 14 दिनों की मोहलत दी जाए। इस संबंध में आज कोर्ट में सुनवाई हो सकती है

जोधपुरDec 18, 2024 / 09:51 am

Rakesh Mishra

Asaram

फाइल फोटो

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा आसाराम दूसरी बार इलाज के लिए महाराष्ट्र जाएगा। दरअसल आसाराम की पैरोल अवधि को हाल में 17 दिन के लिए बढ़ाया गया था। इसमें 15 दिन इलाज और दो दिन सफर की मोहलत दी गई थी।
हालांकि आसाराम के वकील ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाकर कहा था कि वह यात्रा के लिए असहज है। इसलिए 14 दिनों की मोहलत दी जाए। इस संबंध में आज कोर्ट में सुनवाई हो सकती है, लेकिन इससे पहले ही आसाराम आज महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जाएगा।
महाराष्ट्र के माधोबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में आसाराम का इलाज होगा। इससे पहले भी इलाज के लिए आसाराम अगस्त महीने में महाराष्ट्र गया था। बता दें कि इससे पहले जोधपुर के एक निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में आसाराम का इलाज चल रहा था।

दो मामलों में मिली है सजा

आसाराम दो जघन्य मामलों में सजा काट रहा है। आसाराम को अपने आश्रम में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में 2013 में जोधपुर पुलिस ने इंदौर के एक आश्रम से गिरफ्तार किया था। लंबी सुनवाई के बाद आसाराम को 2018 में पॉस्को एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
वहीं, दूसरा मामला आसाराम के गुजरात स्थित गांधीनगर आश्रम से जुड़ा है। जहां की एक महिला अनुयायी ने उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। सूरत की रहने वाली पीड़िता ने आसाराम पर 2013 में आश्रम में बार-बार उससे बलात्कार करने का आरोप लगाया। गांधीनगर कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद जनवरी 2023 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

Hindi News / Jodhpur / इलाज के लिए आज दूसरी बार महाराष्ट्र जाएगा आसाराम, कोर्ट ने 17 दिन तक बढ़ाई है पैरोल की अवधि

ट्रेंडिंग वीडियो