अपने बच्चों को बचाने के लिए किंग कोबरा से भिड़ गई मां, घंटों तक चली लड़ाई, देखें VIDEO
सर्विस वोटर्स में भी महिलाओं की संख्या कमगौरतलब है कि मतदाता सूचि के अंतिम प्रकाशन में सर्विस वोटर्स में महिला वोटर्स की संख्या बहुत अधिक कम है। कुल 796 सर्विस वोटर्स में पुरूषों के 776 व महिलाओं के महज 20 वोट ही है।
इस बार जिस हिसाब से वोटर्स की संख्या में इजाफा हुआ है, उससे इस बार विधानसभा चुनाव पर भी इसका काफी गहरा प्रभाव पड़ने के कयास है। 27 हजार वोटर्स के वोट इस बार चुनाव में हार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
स्लीपर सेल सक्रिय, सेना के जवान की बेटी को किया गुमराह, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
255 बूथों पर होगा मतदानइस बार का विधानसभा चुनाव 255 मतदान बूथों पर होगा। इसके लिए फलोदी उपखण्ड में 133, बाप उपखण्ड में 81 व घंटियाली उपखण्ड में 41 बूथ स्थापित किए गए है।
– 2.55 लाख 700 मतदाता इस साल करेंगे विधानसभा चुनाव में मतदान
– 1.36 लाख 447 पुरूष मतदाता शामिल है वोटर्स लिस्ट में
– 1.19 लाख 248 महिला मतदाता इस साल करेंगी मतदान
– 4 हजार 995 वरिष्ठ वोटर्स करेंगे अपने मत का उपयोग
– 9 हजार 509 युवा वोटर्स का इस साल जुड़ा है नाम
– 1 हजार पुरूषों के मुकाबले 874 महिला मतदाता का है लिंगानुपात
– 5 ट्रांसजेंडर मतदाता भी इस साल करेंगे अपने वोट का उपयोग
– 11 हजार 457 महिला मतदाताओं के नए नाम जुड़े है इस बार
– 15 हजार 685 पुरूषों के वोटर्स की संख्या में भी इस साल हुआ इजाफा
– 2.28 लाख 553 मतदाता थे गत विधानसभा चुनाव में।