scriptWCL ने निकाली Mining Sirdar/Shot Firer के पदों पर भर्ती, करें अप्लाई | WCL Recruitment 2018 for Mining SirdarShot Firer 333 posts | Patrika News
जॉब्स

WCL ने निकाली Mining Sirdar/Shot Firer के पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

WCL recruitment 2018 के तहत Mining Sirdar/Shot Firer के 333 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Sep 12, 2018 / 05:57 pm

कमल राजपूत

WCL recruitment 2018

WCL ने निकाली Mining Sirdar/Shot Firer के पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

WCL Mining Sirdar/Shot Firer Recruitment 2018: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) ने माइनिंग सरदार/शॉट फायरर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखरी तारीख 27 सितंबर 2018 है। WCL Recruitment 2018 के तहत Mining Sirdar/Shot Firer के 333 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व नीचे दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ लें।
भर्ती सें संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी


पद का नाम: माइनिंग सरदार/शॉट फायरर
रिक्त पदों की संख्या: 333 (अनारक्षित-157)

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) में माइनिंग सरदार/शॉट फायरर के पदाें पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता: आवेदनकर्ता के पास माइनिंग एवं माइन सर्वेयिंग में डिप्लोमा तथा DGMS द्वारा जारी ओवरमैन कॉम्पीटेंसी सर्टिफिकेट होना चाहिए।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) में माइनिंग सरदार/शॉट फायरर के पदाें पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा:

जनरल- 18 तो 30 वर्ष

ओबीसी- 18 से 33 वर्ष

एससी/एसटी- 35 वर्ष
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) में माइनिंग सरदार/शॉट फायरर के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रियाः योग्य उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) में माइनिंग सरदार/शॉट फायरर के पदाें पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए शुल्क
– सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये।
– एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
– शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए किया जा सकता है।
– डीडी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, नागपुर के पक्ष में देय होगा।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) में माइनिंग सरदार/शॉट फायरर के पदाें पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का वेतनमान: इन पदों पर चयनित अभ्यर्थी को 31,852 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।


वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) में माइनिंग सरदार/शॉट फायरर के रिक्त पदाें के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 27 सितंबर 2018 तक अपना आवेदन जनरल मैनेजर (P/IR), वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड, कोल एस्टेट, सिविल लाइन्स, नागपुर- 440001 के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27 सितंबर 2018

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( WCL ) में माइनिंग सरदार/शॉट फायरर के 333 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / WCL ने निकाली Mining Sirdar/Shot Firer के पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो