पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में रिक्त पदाें का विवरणः स्टाॅफ नर्स : 7615 पद श्रेणी अनुसार पदों का विवरणः
जीएनएम – 4529 पद
बेसिक BSC ( नर्सिंग ) – 2299 पद
पोस्ट बेसिक BSC ( नर्सिंग ) – 138 पद
वेतनमानः 7100 – 37600/-, ग्रेड पे- 3600/- पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में physiotherapist के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता: भारतीय नर्सिंग काउंसिल और रिजर्वेटिव स्टेट नर्सिंग काउंसिल दोनों द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल / नर्सिंग कॉलेज से जीएनएम / बेसिक बीएससी (नर्सिंग) / पोस्ट बीएससी (नर्सिंग) ।
पदाें से संबंधित शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
आयुसीमा: न्यूनतम 18 साल, अधिकतम 39 साल। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
WBHRB staff Nurse Grade II के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया: WBHRB staff Nurse Grade II के रिक्त पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। WBHRB staff Nurse Grade II के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार WBHRB की अधिकारिक वेबसाइट http://wbhrb.in किए माध्यम से 26 सितम्बर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। WBHRB स्टाफ नर्स ग्रेड II के पदाें पर आवेदन शुल्कः 210 रूपए।
पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में स्टाफ नर्स ग्रेड II के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथिः 17 सितम्बर 2018
आवेदन की अंतिम तिथि: 26 सितम्बर 2018
WBHRB Staff Nurse 7615 posts recruitment 2018: पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में स्टाफ नर्स ग्रेड II के 7615 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।