आज ही जारी होना था विज्ञापन
यूपी टीईटी की परीक्षा के लिए इसका नोटिफिकेशन आज 11 मई 2021 को जारी किया जाना था। और इसके आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू होने वाली थी। लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़ते पर्कोप को देखते हुए परीक्षा के कार्यक्रमों को स्थगित करने का फैसला लिया गया। पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार यूपी टीईटी की परीक्षा 25 जुलाई को प्रस्तावित थी।
20 लाख छात्र हो सकते हैं परीक्षा में शमिल
बता दें कि साल 2020 से लगातार बढ़ रही कोरोना महामारी के कारण पिछले साल भी टीईटी की परीक्षा नही हो पाई थी। इसके पहले टीईटी-2019 में 16 लाख और 2018 में 18 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि टीईटी-2020 में 20 से 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा के लिए 18 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने थे और परीक्षा 25 जुलाई 2021 को दो पालियों में होने के लिए तय थी।