UPSSSC Exam Calendar 2019 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
8 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। वहीं अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए पारदर्शी व्यवस्था भी लागू कर दी है। आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि, कौन-कौन सी भर्तियों की जांच प्रक्रिया चल रही है और उसकी वस्तु स्थिति क्या है? आयोग का मानना है कि, भर्ती परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू करनी अनिवार्य है।आयोग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू करते हुए सभी परीक्षाओं की स्थिति साफ की है। सचिव ने कहा है कि परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियां विशेष परिस्थितियों में बदल भी सकती हैं। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक नौ विभागों के 9913 पदों पर भर्ती के लिए अब तक परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं।