UPSC CSE Main application form 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर लॉग इन करें
-online application लिंक पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा
-‘UPSC CSE Main’ नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
-form I और form II को भरें
-फीस का भुगतान करें
UPSC CSE Main Exam 2019 : परीक्षा पैटर्न
-लिखित परीक्षा :
इसमें निर्धारित विषयों में पारंपरिक निबंध प्रकार के 9 पेपर शामिल होंगे, इनमें से दो पेपर उत्तीर्ण करने वाले होंगे। उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों (लिखित भाग के साथ साथ साक्षात्कार) के आधार पर फाइनल रैंक दी जाएगी। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में पास होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
-इंटरव्यू राउंड :
जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा को लिखने के लिए जिस भारतीय भाषा को चुनेंगे, वे उसी भाषा का चयन या हिंदी या फिर अंग्रेजी भाषा का चयन इंटरव्यू के लिए कर सकते हैं। इंटरव्यू 275 अंकों का होगा और इसे पास करने के लिए कोई न्यूनतम अंक नहीं रखे गए हैं।