UKPSC Finance and Statistics Officers Recruitment 2018 से जुड़ी डिटेल्स पद का नाम: अर्थ एंव सांख्यिकी अधिकारी
रिक्त पदों की संख्या: 14 (अनारक्षित : 10) उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग अर्थ एंव सांख्यिकी अधिकारी के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता एंव अन्य मानदंड
– आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी/गणितीय सांख्यिकी/गणित/व्यावहारिक अर्थशास्त्र/अर्थशास्त्र/वाणिज्य विषय में कुल योग में 55 फीसदी के साथ के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त कर रखा हो।
-उसने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से सांख्यिकी विषय में दो वर्ष की पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कर रखा हो।
– भर्ती में ऐसे अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी जिनके पास स्नातक स्तर में समाज शास्त्र एक विषय के रूप हो। या जिनके पास कंप्यूटर सांइस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा या समकक्ष उच्च उपाधि हो।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग अर्थ एंव सांख्यिकी अधिकारी के पद के लिए आयुसीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2018 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट सरकारी नियमानुसार होगी।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग अर्थ एंव सांख्यिकी अधिकारी के पद के लिए वेतनमान: इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को प्रतिमाह 15,600 से 39,000 रुपए, साथ में ग्रेड पे 5,400 रुपए दिया जाएगा।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग अर्थ एंव सांख्यिकी अधिकारी के पद के लिए आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए और एससी/एसटी के लिए 60 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। दिव्यांगजन को आवेदन शुल्क की सीमा से मुक्त रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ साएससी कनेक्ट द्वारा किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। ध्यान रहे साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फोटो और सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लाना अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 19 सितंबर 2018,रात्रि 11.59 बजे। आवेदन प्रक्रिया: पात्र उम्मीदवार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट http://ukpsc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है।