12 दिसंबर को आयोजित होगी परीक्षा:—
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त राज्य (सिविल) निचली अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 (लोअर पीसीएस) की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी है। आयोग उक्त पद के लिए परीक्षा का आयोजिन 12 दिसंबर, 2021 को करने जा रहा है।
Bank Recruitment 2021 : IDBI बैंक में अधिकारी पदों के लिए भर्ती, जल्दी करें आवेदन
26 नवंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड:—
जारी नोटिस के अनुसार, यूकेपीएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 26 नवंबर 2021 को संयुक्त राज्य (सिविल) निचली अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 (लोअर पीसीएस) के लिए एडमिट कार्ड अपलोड करेगा। जिन उम्मीदवारों ने संयुक्त राज्य (सिविल) निचली अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 (लोअर पीसीएस) के लिए विज्ञापन संख्या-ए-2/ई-2/निम्न अधीनस्थ सेवा/2021 (दिनांक 09 अगस्त 2021) के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
IAF Recruitment 2021: वायुसेना में ग्रुप-C के कई पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल
ऐसे डाउनलोड करें यूकेपीएससी एडमिट कार्ड 2021:—
— सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर 22-11-2021 – उत्तराखण्ड इंसर्ट राज्य (सिविल) अवर सेवा परीक्षा-2021 भर्ती 2021 के साथ लेटेस्ट अपडेट पर क्लिक करें।
— यह आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको यूकेपीएससी एडमिट कार्ड 2021 अपडेट का पीडीएफ मिलेगा।
— अपने भविष्य के संदर्भ के लिए यूकेपीएससी एडमिट कार्ड 2021 अपडेट को डाउनलोड करें और सेव करें।