scriptसरकारी नाैकरी – फ़ॉरेस्ट गार्ड के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | Udanti-Sitanadi Tiger Reserve Forest Guard recruitment | Patrika News
जॉब्स

सरकारी नाैकरी – फ़ॉरेस्ट गार्ड के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद, छत्तीसगढ़ ने फ़ॉरेस्ट गार्ड के 06 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

Aug 11, 2018 / 05:40 pm

युवराज सिंह

forest guard

सरकारी नाैकरी – फ़ॉरेस्ट गार्ड के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद, छत्तीसगढ़ ने फ़ॉरेस्ट गार्ड के 06 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 14 अगस्त 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व में रिक्त पदाें का विवरणः

फ़ॉरेस्ट गार्ड – 06 पद

वेतनमान – 5200 – 20200, ग्रेड पे 1900 रूपए। (छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अनुसार)
डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद, छत्तीसगढ़ में फाॅरेस्ट गार्ड के पदाें पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

मान्यता प्राप्त बोर्ड/ मंडल से हायर सेकेंडरी परीक्षा (10+2) पास।
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

आयु सीमा: न्यूनतम 18 से 40 वर्ष (सरकारी नियमों के अनुसार एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / महिलाओं को आयु में छूट)
फिजिकल फिटनेस:

पुरुष-

फ़ॉरेस्ट गार्ड के पद के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 किमी की दूरी चलनी होगी.

ऊंचाई- 163 सेमी.

सीना सामान्य- 79 सेमी (न्यूनतम)

सीना का फुलाव- 05 सेमी (न्यूनतम)
महिला –

उम्मीदवारों को 14 किमी की दूरी चलनी होगी।

ऊंचाई- 150 सेमी.

सीना सामान्य- 74 सेमी (न्यूनतम)

सीना का फुलाव- 05 सेमी (न्यूनतम)

डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद, छत्तीसगढ़ में Forest Guard के पदाें पर आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार 14 अगस्त 2018 तक या उससे पहले डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, देवभोग रोड, फ़ॉरेस्ट कॉलोनी, गरियाबंद, छत्तीसगढ़ को रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं।


अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार www.cgforest.nic.in या www.cgforest.com पर क्लिक कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2018

Advertisement for direct recruitment of Forest Guard vacancies in the protected area Udanti-Sitanadi Tiger Reserve

डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद, छत्तीसगढ़ में फ़ॉरेस्ट गार्ड के 06 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / सरकारी नाैकरी – फ़ॉरेस्ट गार्ड के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो