कुल पद: 16
ट्रांसलेशन ऑफिसर (Translation Officer ) – 4 पद
ट्रांसलेटर (Translator ) – 12 पद वेतनमान:
ट्रांसलेशन ऑफिसर – रूपए. 56100-177500/-
ट्रांसलेटर – रूपए. 36400-115700/-
ट्रांसलेशन ऑफिसरः
– B.L. डिग्री ( 3 साल या 5 साल ) और समकक्ष। या
– तमिल भाषा में सैंकड क्लास मास्टर डिग्री तथा तमिल भाषा में निपुणता।
– B.L. डिग्री ( 3 साल या 5 साल ) और समकक्ष। या
– तमिल भाषा में सैंकड क्लास मास्टर डिग्री तथा तमिल भाषा में निपुणता।
– B.G.L डिग्री तथा तमिल भाषा के साथ स्नातक उत्तीर्ण।
Tnpsc Translation Officer,Translator के पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। tnpsc recruitment 2018 , कैसे करें आवेदन:
Tnpsc Translation Officer,Translator के पद पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए Tnpsc की वेबसाइट www.tnpsc.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथिः 29 जून 2018
बैंक द्वारा फीस जमा कराने के अंतिम तिथिः 03 जुलार्इ 2018 लिखित परीक्षा की तारीखः 18.08.2018 TNPSC recruitment notification 2018: Tnpsc Translation Officer,Translator recruitment for 16 posts, तमिलनाडु राज्य लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) में ट्रांसलेशन ऑफिसर व ट्रांसलेटर के 16 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।